महाराष्ट्र राज्य विधानसभा चुनाव 2024 से पहले नासिक ग्रामीण पुलिस बल ने अवैध व्यवसायों के खिलाफ कार्रवाई की
महाराष्ट्र : दिनांक 15/10/2024 से महाराष्ट्र राज्य विधान सभा चुनाव 2024 के अनुरूप आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है और तदनुसार मा. विशेष पुलिस महानिरीक्षक श्री. दत्तात्रय कराले, नासिक ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री. विक्रम देशमाने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नासिक ग्रामीण श्री. आदित्य मिर्खेलकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालेगांव श्री. अनिकेत भारती के मार्गदर्शन में 15/10/2024 से नासिक ग्रामीण जिले में निम्नलिखित अवैध व्यवसायों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
दिनांक 15/10/2024 से आज तक, नासिक ग्रामीण जिले के हटभट्टी गांव के सुदूर पहाड़ी इलाकों दया-खोस में अवैध रूप से शराब बेचने और परिवहन करने के लिए 131 आईएसएम के खिलाफ कुल 130 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 12,15,408 / - रु. का अवैध शराब के स्टॉक को नष्ट कर दिया गया है.
वणी पुलिस स्टेशन की सीमा में अवैध गुटखा के विरुद्ध की गई कार्यवाही में मा. मालवाहक ट्रकों में कृषि गाड़ियों के पीछे छिपाकर अंकलेश्वर राज्य गुजरात से गुटखा की अवैध तस्करी पर विशेष पुलिस महानिरीक्षक नासिक परिक्षेत्र नासिक की टीम ने छापेमारी की है। उक्त छापेमारी में 23,40,000/- रूपये का हीरा, 43,65,000/- रूपये का मालवाहक ट्रक जब्त किया गया है। इसके अलावा मालेगांव शहर में पवारवाड़ी पो. स्टी., ओज़ार पो.सेंट. वहीं जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में गुटखा तस्करी के संबंध में कुल 06 मुकदमे दर्ज कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. नहीं। रु. 5,45,869/- अवैध गुटखा एवं परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन कुल 8,53,869/- रू. संबंधित सामान जब्त कर लिया गया है। इस प्रकार, चुनाव आचरण लागू होने के 3 दिनों के भीतर, 64,34,277/- रुपये मूल्य की वस्तुएं जब्त/नष्ट कर दी गई हैं।जिले के थाना पुलिस के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अवैध कारोबार करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्टर : संजय
No Previous Comments found.