गडचिरोली जिले के पत्रकारों ने निकाले मूक मोर्चा
गडचिरोली : छत्तीसगढ़ ,बीजापुर NDTV तथा बस्तर जंक्शन के पत्रकार मुकेश चंद्राकार इनका बेरहमी से हत्या हुआ था, हत्यारों को फांसी की देना चाहिए और गडचिरोली जिले में रेती माफीया, मुरूम माफीया, अवैध दारू बिकना बंद करें, जिले के पत्रकार हमेशा नक्षल संबंधित वृत्त संकलन करने के लिए जंगल में जाते रहते मुकेश चंद्राकार जैसा घटने का पुनरावृत्ती नहीं होना।
महाराष्ट्र शासन अधिनियम सन 2019 क्र. 19 दिनांक 8/10/2019 राजपत्र के अनुसार जिले के पत्रकारों को संरक्षण मिलना चाहिए। आदि मांग लेकर पत्रकारों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर मुख मोर्चा निकालकर जिलाधिकारी श्री, अविशांत पांडा और जिला पुलिस अधीक्षक श्री, नीलोत्पल इनको निवेदन देकर, राष्ट्रपति महामहिम दौपदी मुरमु, पंतप्रधान श्री, नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इनको भी निवेदन भेजे।
मोर्चा संयोजक पत्रकार मुनीश्वर बोरकर,, गडचिरोली प्रैस क्लब के सुरेश पदमाशाली, हेमंत डोर्लीकर, व्हाईस आफ मीडिया के वैंकटेश दुडमवार, उदय धकाते, लोकमत पत्रकार संजय तिपाले,, जयंत निमगडे, मुकुंद जोशी, प्रकाश दुबे ऐसे सौ से ज्यादा पत्रकार इस मूक मोर्चा में उपस्थित थे।
रिपोर्टर : चंद्रशेखर पुलगम
No Previous Comments found.