मंडला प्रफुल्ल मिश्रा बने भारतीय जनता पार्टी मंडला के जिला अध्यक्ष

मंडला :  भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद के लिए लंबे समय से इंतजार था,कुछ महीनो से पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी उथल-पुथल मची हुई थी शहर के गलियारों एवं बड़े चौराहों पर बस यही बात चलती थी कि इस बार कौन चेहरा अध्यक्ष पद के लिए सामने आता है बहुत से चेहरे अध्यक्ष पद के लिए सामने आ रहे थे कुछ कार्यकर्ताओं ने  तो भोपाल तक अपनी वजन दारी लगा चुके थे। मगर कार्यकर्ताओं को क्या पता था कि पहले से ही मंडला जिला अध्यक्ष पद की तैयारी  कर रखी है समय का इंतजार था आज रात्रि वह इंतजार खत्म हुआ और मंडला जिला अध्यक्ष पद की कमान श्री प्रफुल्ल मिश्रा जी को दे दी गई जो पहले भी जनपद उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं ।और पार्टी के कई पद की जिम्मेदारी भी पहले निभा चुके हैं ।भारतीय जनता पार्टी के लिए निस्वार्थ समर्पित एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता में इन्हें जाना जाता है इनके अध्यक्ष पद की नियुक्ति पर ग्रामीण अंचल से लेकर शहर वासियों मैंभी खुशी की लहर दिखाई दी कार्यकर्ताओं के  लिए हमेशा समर्पित रहते हैं इसलिए कार्यकर्ताओं ने भी अध्यक्ष पद की घोषणा होते ही आतिशबाजियां पटाखे फोड़े ओर खुशी जाहिर की और एक दूसरे को बधाइयां दीं। श्री मिश्रा जी हमेशा जनहित में चर्चित रहते हैं।


रिपोर्टर : संतोष नंदा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.