राजधानी दिल्ली में मात्र 350 रुपए के लिए चाकू से गोदकर हत्या
वैसे तो राजधानी दिल्ली में आए दिन कोई न कोई वारदात होती ही रहती है...दिल्ली देश की राजधानी से ज्यादा वारदातों की राजधानी बन चुका है....बीते 6 महीने पहले जिस बेरहमी से साक्षी की चाकू गोदकर हत्या की गई थी उससे पूरे देश आज तक नहीं भूल पाया है...लेकिन दिल्ली पुलिस प्रशासन ने इससे कोई सबक नहीं सीखा..ऐसी ही एक और वारदात फिर राजधानी में घटी है...जी हां एक सिरफिरे ने शख्य की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी..और वो भी महज 350 रुपयों के लिए...आपको भी सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन ये सच है...चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या.... पहले देखिए इस खौफनाक वीडियो को...
No Previous Comments found.