महिला बाल विकास मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने 76वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर पिरेड की सलामी दी

नीमच :   नीमच में आज क्रमांक 2 के ग्राउंड में प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने 76वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर पिरेड की सलामी ली और C M के संदेश का हुआ वाचन  प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि समर्पित करते हुए वहां से कलेक्टर हिमांशु चंद्रावत वह एसपी अंकित जायसवाल के साथ पिरेड का निरीक्षण किया तब पश्चात निर्मला भूरिया ने मुख्यमंत्री के नाम गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया इसके बाद तीन बार हर्ष फायर किया गया शासकीय योजनाओं और कर्मचारियों के मुख्य आधारित पर झांकियां निकाली गई परेड में केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल, पुलिस बल,  नगर सुरक्षा बल,स्काउट गाइड , एसीसी बल वह अन्य सूर्य दल की टुकड़िया भी शामिल हुई प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने व कलेक्टर हिमांशु चंद्रावत व एसपी अंकित जायसवाल के द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारे भी आकाश में छोड़े गए परेड के कमांडरों से प्रभारी मंत्री ने परिचय प्राप्त किया वह पुलिस बल द्वारा बैंड  की मधुर धुन बजाय गई नगर पालिका ,लोक स्वास्थ्य सेवा, कृषि यंत्री ,आदिम जाति कल्याण ,पर्यावरण महिला विकास ,लोक निर्माण ,जिला पंचायत ,बाल विकास एवं 14 विभागों द्वारा आधारित झांकियां भी निकाली गई छात्रों ने पीट प्रदर्शन भी किया और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी ,लोकतंत्र सहित के सेनानी यो का सम्मान किया गया और सभी अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित सम्मान किया गया गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि माननीय प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सांसद सुधीर जी गुप्ता ,निमच विधायक दिलीप सिंह परिहार पूर्व कैबिनेट मंत्री जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ,मानस विधायक माधव मारू जनप्रतिन और शासकीय विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश पाटीदार व मजुला धीर ने किया 


संवाददाता : महेश सुथार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.