पुलिस ने धमकाया, झूठी FIR की...राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने CM योगी से लगाई गुहार
कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह के साथ कोर्ट में चल रहे तलाक के मामले को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं...शादी के 28 साल बाद दोनों के शादीशुदा जीवन में दरार आ चुकी है...जहां दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है...राजा भईया ने तलाक के लिए मानसिक और भावनात्मक क्रूरता को आधार बनाया है, तो वही भानवी सिंह ने राजा भैया के अवैध संबधो के चलते अलग होने का फैसला लिया है....हालांकि अब भानवी सिंह ने झूठी FIR से लेकर कोतवाली में धमकी तक का आरोप लगाया है..जिसके चलते उन्होंने सीएम योगी से गुहार लगाई है...आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं....
No Previous Comments found.