लोकतंत्र का मंदिर बना मजाक , राहुल गाँधी बने तमाशबीन

इस देश में किसको कितना सम्मान मिलेगा ...ये तो पहले से नियमों में  कैद है ...एक प्रधानमंत्री को कितनी इज्जत देनी है , एक राष्ट्रपति को कितनी इज्जत देनी है ...और कितनी इज्जत देनी है सदन को सभापति को .....ये सभी को पता है ...फिर भी विपक्षी सांसदो ने आज मर्यादा की सारी हदें लांघ दी ......और खुद ही बता दिया कि आखिर किस वजह से विपक्षी सांसदो को इतनी बड़ी संख्या में निलंबित किया गया है... शीतकालीन सत्र से सस्पेंड किए गए विपक्षी सांसद आज संसद परिसर के बाहर धरना दे रहे थे... इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सांसद नारेबाजी करते हुए गांधी प्रतिमा के सामने बैठ गए। इसके बाद सदस्य संसद के एंट्री गेट पर बैठकर चर्चा कर रहे थे.... इसी वक्त ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारकर मिमिक्री की.. और विपक्षी सांसदो ने जमकर ठहाके लगाए ....लेकिन खास बात ये भी थी...कि विपक्षियों के सरताज बनकर चलने वाले राहुल गाँधी इनकी वीडियो बनाकर मजे ले रहे थे.... ये वीडियो जब बाहर आई तो भाजपा भी इसपर वार करने से कैसे चूक सकती थी... भाजपा ने एक्सपर ये वीडियो शेयर की ....और लिखा कि लोग पूछ रहे हैं कि आखिर विपक्षी सांसदो को निलंबित क्यों क्या जा रहा है .. तो ये रहा कारण ......... 

वहीं जब ये बात उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पता चली तो वो भड़क गए...उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि मैंने एक वीडियो देखा टीवी पर एक बड़े नेता वीडियो बना रहे थे, जब एक दूसरे सांसद नकल निकाल रहे थे. सदबुद्धि आए उनको। कुछ जगह तो बख्शो।

देखा जाए तो भारत की संसद जो वक्त आज देख रही है ... वो उसका सबसे बुरा दौर गिना जा सकता है ...जहां , गरिमा और सीमाए रह ही नहीं गई हैं ..जिस संसद को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है ....उसे मंदिर का आए दिन अपमान हो रहा है .. ऐसे में संसद कब तक अपने वास्तविक रूप में वापस आ पाएगी ....ये देखने वाली बात होगी ...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.