लोधा समाज में उत्साह से भाजपा होगी और मजबूत
बकानी : भाजपा झालावाड़ ने संगठन पर्व 2025 के तहत झालावाड़ के 25 मंडलों में से 15 मंडलों के मंडल अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है। इन्हीं घोषणाओं के तहत खानपुर बकानी विधानसभा के बकानी मंडल की जिम्मेदारी भाजपा युवा नेता ओम प्रकाश लोधा को मिली है। लोधा काफी वर्षों से पार्टी में सक्रिय रूप से काम करते रहे हैं वो मंडल के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं । साथ ही सोशल मीडिया और मीडिया की विधानसभा ओर जिले तक की विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
संगठन में लगातार विभिन्न क्षेत्रों में काम करने से नए मंडल अध्यक्ष को संगठन चलाने का अच्छा खासा अनुभव होने से पार्टी को और मजबूतें मिलेगी ओमप्रकाश लोधा को मंडल अध्यक्ष बनने पर लोधा समाज ने पार्टी का आभार व्यक्त किया है और पार्टी के लिए और मेहनत से काम करने का विश्वास दिलाया है इस नियुक्ति से क्षेत्र में पार्टी को और ज्यादा मजबूरी मिलने की प्रबल संभावना है।। बकानी मण्डल अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद से नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष को बधाईयों का दौर जारी है। काफी जगह फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया जा रहा है।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.