Rajasthan Assembly Election 2023:पीएम मोदी के रोड शो में ना कोई भाषण, ना कोई बयानबाजी

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है....इसी में एक है राजस्ठान...राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है..ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए बस 2 दिन का समय रह गया है..इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार शाम जयपुर में रोड शो निकाला। ना कोई भाषण और ना कोई बयानबाजी, यहां केवल रोड शो हुआ... यानी पीएम मोदी मौन रहकर जयपुर के परकोटा इलाके में वोटों का ध्रुवीकरण कर गए...खास बात ये रही कि पीएम मोदी ने जयपुर शहर में जहां रोड शो निकाला वह इलाका किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में आता है लेकिन किशनपोल के साथ हवामहल और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्रों को भी प्रभावित करता है.... इन तीनों विधानसभा सीटों पर वर्तमान में कांग्रेस के विधायक हैं....तीनों ही सीटों पर मुस्लिम मतदाता काफी संख्या में है... ऐसे में पीएम मोदी ने अपने रोड शो से हिन्दू वोटों के ध्रुवीकरण का प्रयास किया...आप भी देखिए....

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.