ममता बनर्जी के घर के अंदर क्या हुआ? ||

एक तरफ लोकसभा चुनाव हैं , तो दूसरी तरफ बंगाल में ममता दीदी को चोट लग गई हैं ...उनके माथे पर चार टांके आए हैं .. बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी कल कालीघाट में अपने घर के अंदर गिर पड़ीं .. उन्हे कोलकाता के अस्पताल में लाया गया...  ममता बनर्जी फिलहाल ठीक हैं, लेकिन उन्हें निगरानी पर रखा गया है....मगर बात केवल ये नहीं है , बात ये है कि अब ममता बनर्जी के चोटिल होने को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं... कहा जा रहा है कि वो खुद नहीं गिरी उनको धक्का दिया गया .. उनकी भाभी ने साजिश की आशंका जाहिर की है .... ऐसे में लोकसभा चुनाव के वक्त जब दुश्मनों की गिनाहे आसपास रहती हों , तो शक के बीज तो नजर आने ही लगते है ...वहीं हर बार चुनावों के आस पास ममता दीदी को चोट लग जाना , कई और सवाल खड़े करता है . कभी पैर में चोट , कभी सिर में चोर, कभी कमर में चोट ....ये साधारण नहीं है . फिलहाल ममता दीदी से साथ हुआ हादसा , महज हादसा है , या सियासी साजिश या सियासी रणनीति  , देखिए इस रिपोर्ट में - 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.