योगी - मोदी में हुई लड़ाई , अखिलेश ने जयंत को बोला 'चवन्नी'
लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है...सियासी जंग चरम पर पहुंच रही है .. और कल मेरठ से पीएम मोदी ने खुद चुनावी शंघनाद कर जंग का ऐलान कर दिया है ...बीते कुछ सालों में बीजेपी जैसे मजबूत हुई है ..उसे देखकर कयास तो यही लगाए जा रहे हैं , कि कहीं ना कहीं बीजेपी जीत के सबसे पास है .. लेकिन कल बीजेपी की पहली रैली में कुछ ऐसा नजारा दिखा , जिसे विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बना दिया ...डबल इंजन का दावा करने वाली सरकार के इंजन में खराबी आने की बात कही जा रही है ...बीजेपी के सबसे दमदार पिलर योगी -मोदी के बीच खटास की बात कही जा रही है ..कहा जा रहा है कि मेरठ की रैली में पीएम मोदी ने सीएम योगी को इग्नौर किया...वहीं मोदी- योगी के साथ मंच साझा कर रहे जयतं चौधरी पर भी वार किए गए अखिलेश यादव ने तो बीजेपी के नए सहयोगी बने जयंत चौधरी को चवन्नी बता दिया है ..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक विशाल रैली करके अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर विपक्ष को घेरा. उन्होंने कच्चाथीवू द्वीप का जिक्र कर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा.वहीं दूसरी ओर दिल्ली में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विपक्ष एक मंच साक्षा कर रहा था .. फिर क्या था ...इधर मेरठ से पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा तो विपक्ष के भी पीएम मोदी की रैली से वो बाते खोज निकाली , जो लोगों का मन भटकाने के लिए काफी थी ..
पीएम मोदी ने जहां अपनी उपलब्धियां गिनाई , वहीं विपक्ष ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करना शुरू कर दी .. इस वीडियो को ध्यान से देखिए .. इस वीडियो में कुछ ऐसा दिखेगा कि आप भी हैरान जरूर रह जाएंगे ..इस वीडियो में पीएम मोदी , सीएम योगी के सामने से निकल जाते हैं , और दूसरे लोगों से हाथ , मिलाते हैं ...मगर उसने कोई बात नहीं करते .. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात की हवा उड़ गई कि , मोदी - योगी के बीच कुछ ठीक नहीं है ... कुछ तो गड़बढ़ है ..
वहीं दूसरी ओर मेरठ में पीएम मोदी के साथ RLD मुखिया जयंत चौधरी ने भी मंच साझा किया। उधर, जयंत चौधरी के लिए दिए गए अखिलेश यादव कुछ ऐसा बोल गए कि बवाल मच गया .. दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली में हिस्सा लेने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव भी पहुंचे थे... इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने एक जवाब में जयंत चौधरी पर तंज कसा... अखिलेश यादव ने कहा कि 'हो सकता है कि प्रधानमंत्री जी पूछे कि ये चवन्नी कौन है...
देखा जाए तो लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे वैसे राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर जुबानी हमले भी तेज होते जा रहा है... रविवार को दोनों गठबंधनों की ओर से एक दूसरे पर खूब तीखे बाण छोड़े गए...दिल्ली में जहां इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने मोदी सरकार को हटाने के लिए एकजुटता का संदेश देते हुए NDA गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.... वहीं दूसरी ओर मेरठ में पीएम मोदी के साथ RLD मुखिया जयंत चौधरी ने भी मंच साझा किया.जिसके बाद ये उथल पुथल देखने को मिली ..फिलहाल
No Previous Comments found.