पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां ने वार्ड में दौड़ाई जन संपर्क एक्सप्रेस

रुद्रपुर - वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी सुभाष कालोनी गल्ला मंडी से आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां को वार्ड की सम्मानित जनता का अपार समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है, उनके सामने अन्य उम्मीदवार फीके पड़ते दिखाई दे रहे हैं, बीते रोज आप की पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां ने भरी संख्या महिलाओं और युवाओं के जन समूह की अगुवाई में जन संपर्क अभियान चलाया, इस दौरान उन्होंने गांधी कालोनी सुभाष कालोनी गल्ला मंडी में वार्ड के चहुंमुखी विकास हेतु झाड़ू चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाने की अपील करते हुए अपने हाथों को मजबूत करने की अपील की और रुद्रपुर नगर निगम में उन्हें भेजने की अपील की, उन्होंने कहा कि वार्ड की सम्मानित जनता को दस सालों तक सिर्फ गुमराह करने का काम किया गया है और वार्ड को विकास कार्यों में पीछे छोड़ने का काम किया गया है उन्होंने कहा कि जो लोग दस सालों तक वार्ड का विकास नहीं कर सके उन्होंने बाहर खदेड़ कर फेंक दिया जाए, उन्होंने कहा कि वार्ड की पूर्व पार्षद मधु शर्मा ने चुनाव जीतने के बाद वार्ड वासियों से दूरी बना कर सिर्फ अपने हितों की पूर्ति की है उन्होंने कहा कि जन संपर्क के दौरान वार्ड वासियों ने वार्ड की जटिल समस्याओं से उन्हें अवगत कराया है और खास तौर पर सुभाष कालोनी विकास कार्यों में पीछे है जहां जर्जर सड़कों की हालत गंभीर बनी हुई है और पूर्व पार्षद ने वहां विकास के नाम सिर्फ खिलवाड़ किया है उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को वार्ड की सम्मानित जनता ओर बर्दाश्त नहीं करने के मुड़ में नहीं है और इस बार वार्ड में परिवर्तन की लहर दौड़ रही है, वहीं चुनाव प्रस्तावक समाजसेवी एम सलीम खान ने कहा कि तसलीम जहां के चुनावी मैदान में उतरने से अन्य उम्मीदवार बौखला गए हैं और तसलीम जहां की चुनावी सामग्री को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास किया जा रहा है और उनके चुनावी पोस्टरों पर जबरदस्त कांग्रेस उम्मीदवार मधु शर्मा के चुनावी प्रचार प्रसार सामग्री को थोपने का काम किया जा रहा है जो इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस की उम्मीदवार मधु शर्मा घबराहट में है वहीं दूसरी उन्होंने कहा कि भाजपा की पार्षद उम्मीदवार राजरानी खुद भूरा रानी क्षेत्र में निवास करती है ऐसे में वे वार्ड में किस मुह से वोट मांगने आ रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने बाहरी उम्मीदवारों को टिकट देकर हमेशा वार्ड की सम्मानित जनता को ठगने का काम किया है लेकिन इस बार बाहरी उम्मीदवारों को बाहर का रास्ता वार्ड की सम्मानित जनता दिखाने का मन बना चुकी है और वार्ड की सम्मानित जनता ने तसलीम जहां को भरी मतों से जीत दर्ज करने का मन बना लिया है, इस दौरान श्रीमती अंजुम खान, श्रीमती जेबा खान, शमीम बेगम, रेशमा, शबनम,नीलम परवीन, शाकिर अली, साकिब, वरशा खान,समिया, खेररुलनिशा, विद्या रावत, सावित्री यादव, गुलफाम खान, मुस्कान, भूरा खा, मोहसिन अली, अहमद शेख, हसीना बेगम, सुमित यादव,मुनि वाल्मीकि, आजाद वाल्मीकि,शरीफ अहमद, फ़ैज़ सिद्दीकी, शम्स तबरेज,सोनू अली , गफ्फार भाई, फरमान अली, अन्नू भाई, सहिल कक्कड़, गुरमीत सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर - एम सलीम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.