रामाश्रय महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के मार्गदर्शन में पौधरोपण किया गया

समस्तीपुर : दलसिंहसराय  रामाश्रय महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के मार्गदर्शन में इतिहास विभाग, स्नातक तृतीय सेमेस्टर के छात्र शुभ सौरभ कुमार ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में अपने सहपाठियों के साथ पौधरोपण किया। प्रोफेसर झा ने शुभ सौरभ के जन्म दिवस मनाने के इस प्रयास को एक नई पहल बताते हुए कहा कि प्रकृति की सुरक्षा हेतु पौधरोपण आवश्यक है। इंसान के जीवन में जन्म दिवस सबसे महत्वपूर्ण दिवस होता है। इस अवसर पर शुभ सौरभ की तरह ही महाविद्यालय एवं समाज व राष्ट्र के लोग यदि अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करें तो पूरी प्रकृति हरी- भरी हो जाएगी, जहां इंसान स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण में अपना सर्वोत्तम विकास कर पाएगा। मौके पर उपस्थित महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ . विमल कुमार डॉ. राजकिशोर, डॉ. अनूप कुमार, डॉ . रहमानी आदि, छात्र सोहन कुमार शर्मा, गया कुमार, गुलशन कुमार, मनीष कुमार राय, अनीश कुमार आदि सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने शुभ सौरभ को जन्म दिवस की बधाई दी।

 


रिपोर्टर : प्रवीण प्रकाश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.