31वे स्थापना दिवस एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर एक आमसभा का आयोजन किया गया
समस्तीपुर : मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा द्वारा स्थानीय अग्रसेन भवन में शाखा के 31वे स्थापना दिवस एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर एक आमसभा का आयोजन किया गया। सभा में 50 से ज्यादा सदस्य उपस्थित रहे। सर्वप्रथम शाखा द्वारा बीते दिनों किए गए कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। सभा में सभी सदस्यों को मकर संक्रांति विशेष अल्पाहार करवाया गया।
नए सत्र 2025 - 26 का राष्ट्रीय सदस्यता शुल्क का आंशिक भुगतान आज हसनपुर रोड शाखा ने किया। जल्द ही राष्ट्रीय कार्यालय को सदस्यों की लिस्ट भेज कर पूर्ण भुगतान भी कर दिया जाएगा।
नए सत्र 2025 - 26 के लिए नए शाखा अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का चयन भी आज के आमसभा में ही कर लिया गया।युवा अभिषेक विकल शाखा अध्यक्ष, युवा पुनीत बरबरिया शाखा सचिव और युवा सचिन अग्रवाल कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से नियुक्त किए गए।
मौके पे शाखा अध्यक्ष विकाश बरबरिया, निवर्तमान शाख अध्यक्ष निशांत अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, आलोक बरबरिया, सचिव पुनीत बरबरिया, संयोजक शुभम चांद, वरिष्ठ सदस्य देवी प्रसाद मुरथलिया, दीपचंद बरबरिया, मनोज गोयल, रामनारायण अग्रवाल, संजय बजाज, मनोज स्वयका, नीरज बरबरिया, मनीष मुरथलिया, आलोक मुरथलिया सहित 50 से ज्यादा सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह
No Previous Comments found.