संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा, 2 लोगों की मौत

खबर सम्भल से है जहां आज फिर मस्जिद का सर्वे होना है। हालांकि इस सर्वे से पहले ही मस्जिद के बाहर बवाल देखने को मिला। यहां पुलिस की टीम पर भी पथराव किया गया हैं । आज फिर एक बार शाही जामा मस्जिद का सर्वे हुआ। सर्वे करने टीम सुबह 6 बजे पहुंची। मौके पर डीएम-एसपी के अलावा एसडीएम-सीओ और पीएसी-आरआरएफ को तैनात कर दिया गया। हालांकि इस दौरान मस्जिद के बाहर बवाल भी देखने को मिला और अचानक से पुलिस की टीम पर पथराव किया गया। वहीं हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और कुछ लोगों पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा। बता दें कि आज सुबह से ही इलाके में भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है। वहीं शाही जामा मस्जिद से सर्वे की टीम निकल चुकी है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षित रास्ते से सर्वे टीम को बाहर निकाला है।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.