जरूरतमंद नेत्रहीन विद्यालय में गरम कपड़े, स्वल्पाहार का किया गया वितरण

सरगुजा-  बतौली के रौनियार समाज के महिलाओं ने नेत्रहीन विद्यालय कुनकुरी कला में पहुंचे और इस अवसर पर 
महाकुंभ मेला का प्रारंभ हो चुका है जिसमें दान और स्नान का हमारे ग्रंथो में बड़ा ही महत्व बताया गया है जिसे देखते हुए रौनियार समिति की महिलाओं द्वारा श्रीमती यशोदा निरंजन गुप्ता की अध्यक्षता में 24 जनवरी दिन शुक्रवार को जरूरतमंद नेत्रहीन विद्यालय में गरम कपड़ा, स्वल्पाहार एवं बिस्किट बांटने हेतु बतौली इकाई के सभी रौनियार जागरूक महिलाओं ने सहयोग किया एवं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. नेत्रहीन बालकों के साथ समय व्यतीत कर उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली।

नेत्रहीन बालक बालिकाओं द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से एवं गीत गाकर सभी रौनियार महिलाओं का स्वागत किया गया और उनके भाव को देख प्रत्येक महिला भावविभोर हो गए। उपस्थित महिलाओं में यशोदा गुप्ता, सोमा गुप्ता,नगीना गुप्ता, ममता गुप्ता, सरोज गुप्ता, निकिता गुप्ता, नीरू गुप्ता, सुधा, लक्ष्मी, सीमा, पिंकी, रीमा, आशा, शशि कला ,सुनीता,आरती, वेदवती,शांता,नीलू,आकांक्षा, सावित्री, लवली ,गुंजा आदि मातृशक्ति उपस्थित थे।

रौनियार समाज की महिलाओं ने मीडिया से बताया की अपने लिए हर इंसान जीता है लेकिन जो दूसरों के लिए जीता ही उसे ही असल में जिंदगी कहते हैं। लोगों की मदद करना, हर पल उनके साथ खड़ा रहना, इसी का नाम जिदगी है। जब  महिलाएं लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाती है तो उससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। ऐसी हम हमेशा जरूरतमंदों की मदद हमेशा  आगे रहेंगे। आवश्यकताओं को पूरी करने की प्रयास रहेगी.

रिपोर्टर -रिंकू सोनी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.