मात्र शक्ति गरबा महोत्सव का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

शहडोल : देश भर में नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है भक्त  विधि विधान से माता रानी की पूजा अर्चना करते है गरबा नृत्य मां शक्ति की पूजा अर्चना के लिए  समर्पित है  श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण धनपुरी में मात्र शक्ति गरबा महोत्सव कार्यक्रम  रखा गया था। जहा 5 वर्ष की बच्ची से लेकर 60 वर्ष की महिलाओं ने भी गरबा नृत्य में भाग लिया 
गरबा नृत्य ने मोहा दर्शको का मन धनपुरी शहर के हृदय स्थल श्री राधा कृष्ण मंदिर धनपुरी में आयोजित गरबा महोत्सव में वुधवार को 150 लोगो ने  गरबा नृत्य में भाग लिया  बच्चियों द्वारा   बडे ही अनूठे अंदाज में डांडिया नृत्य किया गया वही महिलाओं द्वारा गोल सर्कल में  किए गये गरबा नृत्य ने मोह लिया दर्शको का मन  नवरात्रि के सप्तम दिवस के पावन पर्व  में रखा गया गरबा महोत्सव नगर में बना चर्चा का केन्द्र केसरवानी वैश्य महिला सभा के तत्वाधान में आयोजित मातृशक्ति गरबा महोत्सव कार्यक्रम का तृतीय वर्ष भी सफलता पूर्वक  हुआ सम्पन्न* केशरवानी महिला सभा की अध्यक्षा श्रीमती अंजना केशरवानी जी ने अपने वकतव्य में बताया की गरबा नृत्य हमारा पारंपरिक नृत्य हैं यह  नौ दिनों के हिन्दू त्योहार नवरात्रि के दौरान किया जाता है गरबा नृत्य, सामाजिक समानता को बढ़ावा देता हैं और हर समुदायों को आपस में जोडता है तथा  परंपरा और श्रद्धा की जड़ो मे गहराई से समाया हुआ है। और धनपुरी में हर समुदायों को एक-जुट  करने वाली एक जीवंत परंपरा के रूप में विकसित हो रहा है और आगे भी हमारा प्रयास इसी प्रकार से रहेगा

मात्र शक्ति गरबा महोत्सव में बहुतायत संख्या में पहुचे लोगो - 
 कल दिनांक 9/10/2024 दिन बुधवार को श्री राधा कृष्ण मंदिर धनपुरी प्रांगण में बच्चों ने मातृशक्ति ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी और हजारो की संख्या में आए हुए सभी दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से केशरवानी वैश्य नगर सभा के अध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद गुप्ता जी, नगर धनपुरी थाना प्रभारी श्री खेम सिंह जी, सुभाष मिष्ठान भंडार के संचालक श्री सुभाष केशरवानी जी,श्री अजय जैसवाल जी, श्री संदीप गुप्ता जी,श्री रमेश गुप्ता जी, श्री बद्री प्रसाद गुप्ता जी, रजनीश केशरवानी जी, नारायण गुप्ता जी, बिनोद गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता,विनोद रजक जी, आकाश केशरवानी, विवेक गुप्ता, अरिहंत गुप्ता, अंकित गुप्ता,हर्ष गुप्ता,ऋषभ गुप्ता,स्वास्तिक, संस्कार, और कुलदीप केसरवानी  सहित समाज के सभी गणमान्य लोग वरिष्ठ एवं कनिष्ठ जन उपस्थित रहे !
रिपोर्टर : रजनीश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.