गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर बाफना ने ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली

शाजापुर-जिले में 76वे गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 के अवसर पर जिला मुख्यालय पर संपन्न हुए मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम ग्राउण्ड में संपन्न हुए मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर बाफना ने प्रातः ठीक 9.00 बजे ध्वज फहराया। इसके साथ ही राष्ट्रगान हुआ। इसके उपरांत मुख्य अतिथि कलेक्टर ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि कलेक्टर बाफना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेश की जनता के नाम दिये गये संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन के उपरांत परेड में शामिल जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया। इसके उपरांत परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्रीमती वंदना सिंह के नेतृत्व में परेड ने आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन कर सलामी दी। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट में शामिल दलों के कमाण्डर्स से परिचय प्राप्त किया। साथ ही मुख्य अतिथि ने हर्षोल्लास के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को आसमान में छोड़े तथा स्वतंत्रता संग्राम तथा लोकतंत्र सैनानियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया।

इसके उपरांत ईटरनल स्कूल के विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने योग एवं पीटी का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय सीएम राईज विद्यालय के विद्यार्थियों ने लोक नायक बिरसा मुण्डा को समर्पित आदिवासी जंगल रखवाला है गीत पर आकर्षक सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया। इसी तरह एमजी कान्वेंट के विद्यार्थियों ने संकल्प से सिद्धी थीम पर यह जन्मभूमि है, स्वर्ग भूमि है, यह कर्म भूमि है गीत पर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 के विद्यार्थियों ने वीरांगना लक्ष्मीबाई को समर्पित थीम पर हो जाओ तैयार साथियों गीत पर, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि के विद्यार्थियों ने राजस्थानी लोक गीत “रूण-झुण बाजे घुंघरा” तथा इटरनल स्कूल ऑफ स्टडीज के विद्यार्थियों ने भारतीय दर्शन शास्त्र थीम पर ‘जगत चेतना हूं, अनादी अनंता” गीत पर सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके उपरांत खेल विभाग के खिलाड़ियों ने रोप मलखम्ब, हेंगिंग मलखम्ब एवं पोल मलखम्ब पर विभिन्न मुद्राओं में योग का प्रदर्शन किया।  

झांकियो का प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में जिला पंचायत ने समग्र ग्रामीण विकास की ओर बढ़ते कदम, किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने विजन 2047 में कृषि के परिदृश्य पर आधारित, महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिले में 200 आंगनवाड़ी केन्द्रों में प्रारंभ की गई प्री नर्सरी शिक्षा, उद्यानिकी विभाग ने फल ए शाजापुर बागवानी के क्षेत्र में उपलब्धियों, जिला शिक्षा अधिकारी ने ज्ञानार्थ प्रवेश सेवार्थ प्रस्थान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने मेक इन इंडिया थीम, पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने गौ रक्षा वर्ष, स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत निरामय योजना, नगरपालिका ने आत्मनिर्भर भारत एवं स्वच्छ भारत की ओर बढ़ते कदम, जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्याण अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना एवं पुलिस विभाग ने डिजिटल जागरूकता से सायबर सुरक्षा तथा यातायात जागरूकता थीम पर झांकियों का प्रदर्शन किया।

पुरस्कारों का वितरण

 गणतंत्र दिवस पर संपन्न हुए मुख्य समारोह में उत्कृष्ट परेड, उत्कृष्ट झांकियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। उत्कृष्ट परेड प्रदर्शन के लिए समूह “अ” में विशेष सशस्त्र पुलिस बल को प्रथम, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा बल को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी तरह समूह “ब” में परेड में शामिल उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 एनसीसी जूनियर छात्रा दल को प्रथम, बीकेएसएन महाविद्यालय एनएसएस जूनियर छात्रा दल को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। परेड में शामिल समूह “स” में जूनियर रेडक्रास मॉ उमिया ज्ञानपीठ शाजापुर की छात्राओं के दल को प्रथम तथा महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उमावि स्काउट गाईड को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन में इटरनल स्कूल ऑफ स्टडीज को प्रथम, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 को द्वितीय तथा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि को तृतीय पुरस्कार एवं एमजी कान्वेंट व सरदार वल्लभभाई पटेल सीएम राईज विद्यालय को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। झांकियों के प्रदर्शन में पुलिस विभाग की झांकी को प्रथम, शिक्षा विभाग की झांकी को द्वितीय तथा उद्यान विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा समाज सेवा से जुड़े व्यक्तियों को भी प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह का संचालन रेखा पुरोहित ने किया।

      
इस मौके पर विधायक अरूण भीमावद, नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, सहायक कलेक्टर शिवम यादव, अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी, डॉ. रवि पाण्डे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

संवाददाता-रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.