मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण-पुर्नगठन, भवन परिवर्तन प्रस्तावों को लेकर बैठक आयोजित

श्रीगंगानगर-  मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण-पुर्नगठन/भवन परिवर्तन के प्राप्त प्रस्तावों पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

बैठक में निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 1500 से अधिक मतदान केन्द्रों के पुर्नगठन तथा ऐसे राजस्व ग्राम जिनकी जनंसख्या 900 से अधिक व मतदाताओं की संख्या 300 से अधिक है, के संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावों पर विधानसभावार चर्चा की गई। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि वर्तमान में श्रीगंगानगर क्षेत्र में 1449 मतदान केन्द्र है। इनके ऊपर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा सुव्यवस्थिकरण/पुनर्गठन/विभाजन/समाहितीकरण संबंधी कार्यवाही की गई। इस प्रकार सुव्यवस्थिरण की कार्यवाही पश्चात् जिले में 15 नये मतदान केन्द्र बनाये जाने प्रस्तावित है तथा एक मतदान केन्द्र समाहित किया जाना प्रस्तावित है। इस प्रकार मतदान केन्द्रों की कुल संख्या में 14 मतदान केन्द्रों की बढ़ोतरी होना प्रस्तावित है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारीयों द्वारा प्रेषित प्रस्तावों पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहमति चाही गई। इस पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित मतदान केन्द्रों के प्रस्तावों पर अपनी सहमति प्रदान की गई। बैठक में मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण की कार्यवाही पश्चात् मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव निर्वाचन विभाग जयपुर को भिजवाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रीना, गंगानगर एसडीएम श्री रणजीत कुमार,  बीजेपी से श्री प्रदीप धेरड, आईएनसी से श्री भीमराज डाबी, सीपीआईएम से श्री विजय रेवाड़, बीएसपी से श्री भजन सिंह, श्री देवकरण नायक और सीपीआई से श्री इन्द्रजीत बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कृष्ण आसेरी श्री गंगानगर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.