T20 World Cup में टीम इंडिया की प्राइज मनी जानकर उड़ जाएंगे होश!

एक लंबे अरसे के बाद टीम इंडिया को जीत का जश्न मनाने का मौका मिला है..जी हां भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को टी-20 फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है...जिसके बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल है...हर तरफ लोग आतिशबाजी कर जश्न मना रहे हैं और टीम इंडिया की जीत की बधाई देते नहीं थक रहे...बता दें भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 7 रन से मात दी है...टीम इंडिया ने ये मैच बारबाडोस में जीता, लेकिन जश्न पूरे भारत में मन रहा है...रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने विश्वकप जीतकर नया इतिहास रच दिया है...इसी के साथ ये मैच जीतकर भारतीय टीम माला माल भी हो गई है...

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है...29 जून को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया...भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है...इससे पहले उसने 2007 के सीजन में खिताब जीता था...ऐसे में काफी लंबे अरसे के बाद ये भारत की जीत मानी जा रही है...बता दें भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी...वहीं टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने पहले ही प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था...इस जीत के बाद टीम इंडिया मालामाल हुई...वहीं, साउथ अफ्रीका को भी करोड़ो रुपए मिले हैं...बता दें भारत को T20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि भारतीय रुपये में 20.42 करोड़ मिले हैं...जिसमें विराट कोहली को फाइनल के बाद प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया...जिसमें उन्हें रिवॉर्ड के रूप में करीब 4,16,821 रूपए मिले...वहीं जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे...उन्हें रिवॉर्ड के रूप में करीब 12,50,465 रुपए...टूर्नामेंट की बात करें तो बुमराह ने 8 मैच में कुल 15 विकेट अपने नाम किए...वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे...इसके अलावा टीम इंडिया को एक चमचमाती ट्रॉफी भी मिली है...वहीं, साउथ अफ्रीका हार के बाद भी मालामाल हुआ है...उन्हें करीब 10.67 करोड़ मिले हैं... तो वहीं, सुपर 8 में बाहर होने वाली टीम को 3.8 करोड़ रुपये मिलेंगे...

देखा जाए तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की अहम भूमिका रही...हार्दिक ने फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया...इसके साथ ही सूर्य कुमार यादव ने भी अपने कैच को इतिहास में दर्ज करा दिया है...जिसने टीम इंडिया को आखिर में जीत दिलाई...ये मैच टीम इंडिया के लिए किसी अग्नी परीक्षा से कम नहीं था...भारतीय क्रिकेटरों की साख दाव पर लगी थी, जो उन्होंने बचा ली और भारत का नाम एक बार फिर ऊंचा कर दिया...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.