दो परिवारों के बीच हुए आपसी विवाद में पड़ोसियों ने पीट पीट कर बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा

ऊधम सिंह नगर : जिले की किच्छा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राघव नगर में दो परिवारों के बीच हुई आपसी झगड़े में एक अधेड़ की उसके पड़ोसी ने पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी। बताया जाता है कि आरोपी को पुलिस ने भागने के प्रयास के दौरान ही धर दबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राघव नगर में रामकिशन पुत्र मुख लाल एवं ओमप्रकाश पुत्र नत्थू लाल दोनों के परिवार आसपास ही रहते हैं। बताया जाता है कि गत रात्रि रामकिशन एवं ओमप्रकाश का झगड़ा हो गया था तथा इस झगड़े में दोनों में जमकर मारपीट हुई थी। लोगों द्वारा बीच बचाव कर घायल राम किशन को उसके घर पर सुला दिया था। प्रातः जब राम किशन की पत्नी ने राम किशन को उठाने का प्रयास किया तो रामकिशन नहीं उठ पाया डॉक्टरों को बुलाया गया तो डॉक्टर ने राम किशन को मृत घोषित कर दिया तथा घटना की सूचना ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव को दी गई। वीरेंद्र यादव ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मौके पर कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान सहित उप निरीक्षक नीलम मेहरा,रेखा, एस एस आई सतीश शर्मा आदि लोग उपस्थित थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। बताया जाता है कि पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

 

रिपोर्टर : एम सलीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.