न सर्दी न अंधेरे रोक रहे कदम लगातार बढ़ रहे हैं आम आदमी पार्टी की पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां के कदम

रुद्रपुर : वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी सुभाष कालोनी गल्ला मंडी से आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां का विजयी रथ लगातार आगे बढ़ रहा है, और स्थानीय मतदाताओं से भी उन्हें जन संपर्क अभियान के दौरान स्नेह पूर्ण आशीर्वाद और भारी समर्थन मिल रहा है, बीते रोज तसलीम जहां ने भारी संख्या में महिलाओं और युवाओं की अगुवाई में जन संपर्क अभियान चलाया, उन्होंने शहर की गल्ला मंडी, सुभाष कालोनी,अनाज मंडी सुभाष कालोनी सहित अन्य मतदाताओं के बीच झोली फैलाकर विकास के नाम पर वोट मांगे, इस दौरान उन्होंने सुभाष कालोनी में श्रीमती गुलशन के आवास पर महिलाओं के साथ बातचीत करते हुए कहा कि आज जन संपर्क के दौरान सुभाष कालोनी की जर्जर सड़कों को देखकर चकित रह गयी है, कांग्रेस की पूर्व पार्षद मधु शर्मा और उनके सुपुत्र पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा ने बीते दस सालों में वार्ड के विकास के नाम पर लोगों को गुमराह करने के सिवा कुछ नहीं किया है और अब फिर कांग्रेस की पूर्व पार्षद मधु शर्मा अपके बीच आ कर आपसे किस मुह से वोट मांगने आ रही है उन्होंने कहा कि आप लोगों के वोटों से जीत कर उन्होंने पांच सालों तक घर में बैठने का काम किया है और तमाम कठिन परिस्थितियों में कभी आपके बीच आने की जहमत नहीं उठाई और वार्ड की बद से बद्तर हालत के वह जिम्मेदार है क्योंकि उन्होंने अपके वोटों से चुनाव तो जीत लिया लेकिन आप लोगों को दूध में से मख्खी की तरह बाहर फेंक दिया, क्या फिर आप लोगों ऐसी लापरवाह लोगों को अपना कीमती वोट देकर चुनेंगे या एक ऐसी महिला चुनेंगे जो विषम परिस्थितियों में अपके कंधों से कंधा मिलाकर खडी रहें, वहीं समाजसेवी श्रीमती अंजुम खान ने कहा कि जो लोग धन बल शराब मुर्गा देकर आपको गुमराह कर वोट मांग रहे हैं इस बात को ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे लोग फिर आपको विकास की दिशा से भटकना चाहते हैं और अपके भविष्य को पांच सालों तक फिर एक बार अंधेर में धकेलने का काम करेंगे, उन्होंने कहा इन चुनावों में अपके वार्ड से एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखनी वाली पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां सिर्फ आपके वार्ड से चहुंमुखी विकास की धारा को लेकर आपसे झोली फैलाकर वोट मांगने आई है और अगर आप अपने वार्ड का विकास चाहते हैं अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाना चाहते, बच्चियों का आने वाला भविष्य उज्जवल बनाना चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद उम्मीदवार तसलीम के पक्ष में मतदान करें, अगर इस बार फिर से लापरवाह लोगों को वोट दिया तो आने वाले पांच सालों तक आपको खून के आंसू रोने के सिवा कुछ और नहीं मिलेगा, उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि ऐसे लोगों को आप मुंह तोड जवाब दे, इस दौरान भारी संख्या में महिलाओं ने वार्ड की जटिल समस्याओं से रूबरू भी करते हुए तसलीम जहां के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया, इस दौरान , आम आदमी पार्टी की महिला ईकाई की जिलाध्यक्ष किरन पांडे विश्वास, विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,श्रीमती जाहिदा आज़म, नीलम परवीन, शाकिर अली, साकिब अली, गुलफाम खान, तीर्थ यादव, विकास यादव, ज्योति रानी, मुस्कान, फिजा, खुशनुमा हैदर शेख, श्रीमती गुलशन,यश राज, मोहन अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर : एम सलीम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.