पिता की आत्मा पक्षी बनकर बेटी की शादी में पहुंची, आशीर्वाद देते ही हुआ गायब ||
कहते हैं एक पिता अपने बच्चों के लिए छत की तरह होता है...बच्चों के लिए उसके पिता का साया ही काफी होता है...इतना ही नहीं मरने के बाद भी वो बच्चों के साथ साये की तरह चलता है...ऐसा ही कुछ देखने को मिला मप्र के दमोह जिले के रंजरा गांव में...जी हां रंजरा गांव से एक अजीब वाक्या सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया...दरअसल, विवाह समारोह में बिन बाप की बेटी को आशीर्वाद देने के लिए बाज पक्षी पहुंचा...विवाह की रस्मों के दौरान पक्षी पिता की तरह मौजूद रहा...वरमाला के समय करीब घंटे भर तक यह पक्षी शांति से कुर्सी पर बैठा रहा...जब बेटी की वरमाला हुई तो यह पक्षी उड़कर उसके सिर पर बैठ गया...ऐसा लग रहा था मानो बेटी को आशीर्वाद दे रहा हो! हैरानी वाली बात ये रही कि विवाह संपन्न होने के बाद ये पक्षी अचानक से गायब हो गया...
No Previous Comments found.