जब 10 आतंकियों ने 4 दिनों तक मुंबई में फैलाई थी दशहत, 15 साल पहले यूं दहल उठी थी मायानगरी

भारत में '26 नवंबर 2008' एक ऐसी तारीख है जिसे याद कर सबकी आंखें गमगीन हो जाती हैं, दहशत की तस्वीरें आंखों के सामने तैरने लगती हैं... यह तारीख देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पुराने घाव को कुरेदती है...आज से 15 वर्ष पहले इसी दिन दुनिया की सबसे भीषण और क्रूर आतंकी हमलों में से एक की गवाह मुंबई भी बनी थी...जी हां 26/11 मुंबई हमले को आज 15 साल पूरे हो गए हैं और आज हमले की 15वीं बसरी है...आज हम आपको 15 साल पहले हुई उस पूरी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था...तो चलिए जानते हैं 26 नवंबर 2008 के दिन क्या-क्या हुआ था....    

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.