Breaking News
- रेमडेसिविर इंजेक्शन के जमाखोरों के खिलाफ CM योगी आदित्यनाथ सख्त, NSA के तहत कार्रवाई
- बदायूँ एक दर्जन से अधिक गाँँव में मतदाताओं को दिलाई चार सूत्रीय शपथ।
- कल रविवार को लगने वाले संपूर्ण लॉक डाउन को लेकर मऊरानीपुर में प्रशासन ने आज से व्यवस्थाएं की शुरू एवं वाहन चालको की गई सघन चेकिंग
- बदायूँ हिन्दी सेवी पंचायत के बैनर तले साहित्यकारों का बिल्सी में हुआ सम्मान।
- पैथोलॉजी सेंटर अपने लैब टेक्नीशियन को निर्धारित स्थलों पर भेजना सुनिश्चित करें,जांच टीम टीम के साथ पुलिस बल उपलब्ध रहेगा -जिलाधिकारी
- मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें अधिकारी- मुख्य सचिव
- बाहर से आने वालों को क्वांरनटाइन किया जाये, क्वांरनटाइन सेन्टर दुरुस्त करा लिये जाये
- मुख्यमंत्री योगी सरकार को भी नहीं डरते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
- मानवता की सेवा करना अनुकरणीय मिसाल: नरेश सोनी कोरोना वॉरियर्स को मास्क, सेनेटाजइर व पीपीई किट बांटे
- बाहरी राज्यों से आये घर पर नही मिलने पर तहसीलदार की एफआईआर