बंदरा (मुजफ्फरपुर) प्रखंड मुख्यालय स्थित तिमुल दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के को लेकर नामांकन प्रारंभ किया गया

बंदरा (मुजफ्फरपुर) प्रखंड मुख्यालय स्थित तिमुल दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के को लेकर नामांकन प्रारंभ किया गया है। बीडीओ अलख निरंजन ने बताया कि प्रखंड के छः दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के चुनाव को लेकर अध्यक्ष और प्रबंधन कमेटी सदस्यों के लिए नामांकन लिया गया। जिसमें पांच दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति निर्विरोध धोषित किया गया है। निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष पद पर सुंदरपुर रतवारा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष पद पर मीना देवी, तेपरी दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष पद पर सावित्री देवी, रतवारा नया टोला दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष पद पर विनीता देवी, सखौरा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष पद पर जय प्रकाश पांडेय, नूनफारा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष पद पर सचिंदर राय एवं सभी प्रबंध  समिति निर्विरोध धोषित किया गया।

वहीं बंदरा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए मनोज झा और बिमल झा ने नामांकन दाखिल किया। और प्रवंध समिति के नामांकन दाखिल किया गया। बीसीओ सह दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि नामांकन जमा होने के बाद जांच की गई। जिसमे पांच दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति से एक - एक अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया जिसे निर्विरोध घोषित किया गया। मौके पर तिमुल दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के सहायक दुग्ध संग्राहक पदाधिकारी अमृता कुमारी, एवं पथ पर्यवेक्षक जय प्रकाश कुमार उपस्थित थे। इन्होंने बताया कि बंदरा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के नाम वापसी के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। उसके बाद ही चुनाव की प्रशासनिक तैयारी की जाएगी।

 

संवाददाता :गंधीर कुमार झा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.