अगर आप भी हैं यूपी बोर्ड के अभ्यर्थी, तो कमर कस के हो जाइये तैयार-

PRAKHAR SHUKLA

यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए जरुरी सूचना-  

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों की समय सारिणी जारी कर दी है।  सत्र 2025-26 में पंजीकृत विद्यार्थीयो की परीक्षा 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेगी। प्रथम पाली की परीक्षा का समय प्रातः 8:30 से लेकर 11:45 बजे तक रहेगा ,वही दूसरी पाली की परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:15 बजे तक रहेगा । 

परीक्षा स्थल पर पहुँचना होगा एक घंटे पूर्व-

 परीक्षार्थियों को सख्त आदेश है की परीक्षा स्थल पर एक घंटे पूर्व ही पहुँच जाये ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल हाई स्कूल के कुल 2750945 विद्यार्थी और इंटर के कुल 2479352 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 

स्कूल से मिलेगा प्रवेश पत्र- 

विद्यार्थियों को परीक्षा का प्रवेश पत्र स्कूल से ही प्राप्त होगा , वो अपने प्रिंसिपल से मिलके एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी और सिलेबस के लिए विद्यार्थी upmsp.edu.in वेबसाइट पे जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

जेल में बंद कैदी और ट्रांसजेंडर भी होंगे परीक्षा में शामिल -

 खास बात यह की इस बार 297 बंदी कैदी और 64 ट्रांसजेंडर भी शामिल होंगे। कैदियों में बरेली के 37 , गाजियाबाद के 26, आगरा के 31 , गोरखपुर के 25 , वाराणसी के 21 , गौतम बुद्ध नगर के 18  और मिर्जापुर के 18 सहित अन्य जिलों के अभ्यर्थी होंगे।  लगभग 8000 परीक्षा केंद्र इस बार बनाये गए हैं।  

क्या कहा माध्यमिक परिषद् के सचिव ने ? 

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने कहा उनका प्रयास है की हर इक्षुक व्यक्ति को शिक्षा ग्रहण करने का पूर्ण अवसर मिले , फिर वो चाहे जेल में बंद कैदी ही क्यों न हो। इस बार हिंदी और जनरल हिंदी के पेपर के समय में बदलाव किया गया है।  पहले यह पेपर 16 फरवरी 2026 को होना था अब 18 फरवरी 2026 को द्वितीय पाली में आयोजित होगा , और दूसरा विषय 12वीं के संस्कृत के पेपर था जो की 10 मार्च 2026 की जगह अब 12 मार्च 2026 को होगा द्वितीय पाली में।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.