जानिएं साल 2024 में किन स्टार्स ने रचाई प्यार की एक नई मिसाल

साल 2024 बी-टाउन सेलेब्स के लिए शादी की खुशियों से भरपूर रहा. कई सरे सेलेबस  इस साल शादी के बंधन में बंधे, और इनकी शादियों ने फैन्स के बीच जबरदस्त सुर्खियाँ बटोरीं। कुछ सेलेब्स ने अपनी शादी को बड़े धूमधाम से मनाया, तो कुछ ने इन निजी पलों को गुपचुप तरीके से इंजॉय किया  जो कि बाद में सोशल मीडिया पर गॉसिप का विषय भी बन गया. जहां कुछ सेलेब्स के आलीशान वेन्यू ने ध्यान खीचा तो वहीं कुछ सेल्बेस की जोड़ियों ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी. आज हम आपको बताने जा रहे है कि, 2024 में कौन से बॉलीवुड कपल्स शादी के बंधन में बंधें.

 
साल की शुरुआत से ही सबसे पहली चर्चित जोड़ी बनी अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट. कपल की शादी बहुत टाइम तक सुर्ख़ियों में छाई रही और हो भी क्यों न. आफटर ऑल अंबानी के छोटे और लाडले बेटे की शादी थी. वहीं शादी तो बाद में इसके प्री-वेडिंग फंक्शन्स ही खत्म होने का नाम नहीं ले रहे थे. जहां फैंस सोशल मीडिया पर इसका मजाक भी बना रहे थे. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी इस ग्रैंड शादी में शामिल हुए थे. अंबानी परिवार ने इस शादी को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 

Exclusive: New Photos of Anant Ambani and Radhika Merchant's Weddingवहीं दूसरी चर्चित जोडी बनी बॉलीवुड की 'हसीन दिलरुबा' तापसी पन्नू की... जी हां इनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. तापसी ने 23 मार्च को राजस्थान के उदयपुर में पारंपरिक रीती-रिवाज़ों के साथ अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेड मैथियस बो से शादी कर ली. हालांकि कुछ समय पहले ही तापसी ने खुलासा किया कि उन्होंने दिसंबर 2023 में मैथियस के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी. वहीं काफी गुपचुप और इंटिमेट तरीके से कपल ने शादी की.

Taapsee Pannu on her 'private' wedding: Not sure if I want to open my  personal life to the kind of scrutiny that happens | Bollywood - Hindustan  Times

अब बारी आती है हिन्दू-मुस्लिम वेडिंग की. जी हां इंटर रिलिजन होने की वजह से इस कपल को पहले तो अपने परिवार की नाराजगी झेलनी पड़ी और फिर कई जगहों पर कपल के नाम पर खूब बवाल हुआ.. जी हां सोनाक्षी सिन्हा की शादी में उनके भाई नहीं आए और बाद में भी वो इस शादी को लेकर खुलकर नाराजगी जताते दिखे.. कोर्ट मैरिज करने के बाद सोनाक्षी और जहीर ने एक बड़ा रिसेप्शन दिया था.  इस पार्टी में पूरा बॉलीवुड पहुंचा था और जिस तरह से मेहमानों और दूल्हा-दुल्हन ने एन्जॉय किया था, लोगों को भी देखकर काफी मजा आया. 

Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal get married in private ceremony; Salman Khan  and others attend - The Hindu

वहीं इसके बाद साल 2024 में ‘हीरामंडी’ फेम एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ ने बेहद सादगी के साथ इस साल शादी रचाई और कई साल डेटिंग के बाद रिश्ते को नाम दे दिया. इस कपल ने अचानक शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था। इनकी सिम्पलिसिटी पर हर कोई दिल हार बैठा था. 

Aditi Rao Hydari, Sidharth's Dreamy Second Wedding in Rajasthan

साल खत्म होते-होते फिल्म मेकर अनुराग कश्यप और फिल्म एडिटर आरती बजाज की बेटी आलिया कश्यप ने 11 दिसंबर को अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ शादी कर ली.

Anurag Kashyap's Daughter Aaliyah Kashyap And Shane Gregoire Are Now Married.  See Dreamy Wedding Pics

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.