2026 Upcoming Movies: सलमान-शाहरुख छोड़िए, 2026 में इन 5 एक्ट्रेस पर रहेगी सबकी नजरें, दांव पर लगे हैं अरबों रुपए
साल 2025 में फिल्म इंडस्ट्री में कई नए प्रयोग देखने को मिले, जिनमें से कई प्रयोग पूरी तरह सफल भी साबित हुए। एक दौर था जब फिल्मों की कल्पना किसी बड़े लीड एक्टर के बिना अधूरी मानी जाती थी और एक्ट्रेस को केवल सहायक भूमिका तक सीमित रखा जाता था। लेकिन अब समय पूरी तरह बदल चुका है। आज अभिनेत्रियाँ खुद के दम पर फिल्मों की कमान संभाल रही हैं और उन्हें बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता भी दिला रही हैं।
2025 में रिलीज हुई लोका चैप्टर 1 ने न सिर्फ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, बल्कि लोगों की सोच को भी नई दिशा दी। इस फिल्म में अभिनेत्री ने मुख्य भूमिका निभाई और एक सुपरवुमन के किरदार में नजर आईं। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला और विदेशों में भी इसने शानदार कमाई की।
इसी तरह कांतारा चैप्टर 1में भी महिला किरदार का प्रभाव साफ नजर आया। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत दिखाई दीं, जिन्होंने लीड विलेन की भूमिका निभाई। उनके किरदार की चर्चा पूरी फिल्म के दौरान हर तरफ रही और उन्होंने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी।
वहीं यामी गौतम ने भी अपने दम पर फिल्म को सफल बनाया। फिल्म हक में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। अब जब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है, तब भी इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
इनके अलावा रश्मिका मंदाना, सारा अर्जुन और अनीत पड्डा जैसी अभिनेत्रियों ने भी अपने अभिनय से खूब तारीफ बटोरी। अब दर्शकों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि साल 2026 में कौन-कौन सी एक्ट्रेस अपने दमदार अभिनय से धमाल मचाती नजर आएंगी।
साई पल्लवी
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक से बढ़कर एक एक्ट्रेस हैं जो अब धीरे-धीरे हिंदी ऑडियंस के बीच भी बहुत पॉपुलर हो रही हैं. पहले समांथा रुथ प्रभु पॉपुलर हुईं. फिर रश्मिका मंदाना का जलवा देखने को मिला. इसके बाद अब साल 2026 में सभी की जुबां पर साई पल्लवी का नाम है.
उनकी एक्टिंग के साथ ही उनके एक्स्प्रेशन्स और सादगी की दुनिया दीवानी है. अब एक्ट्रेस साल 2026 में दुनियाभर के फैंस के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी भरे रोल के साथ दस्तक देने जा रही हैं. वे नितेश तिवारी की 4000 करोड़ी फिल्म रामायण में सीता का लीड रोल करती नजर आएंगी.
आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कम समय में ही फैंस का भरोसा भी जीता है और उन्हें खूब एंटरटेन भी किया है. अब देखते ही देखते एक्ट्रेस इंडस्ट्री की सीनियर और मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. उनकी फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा कलेक्शन किया है. साल 2025 में तो उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई थी लेकिन साल 2025 में वे 2 बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं. जहां एक तरफ वे अल्फा फिल्म में नजर आएंगी. इसके अलावा वे संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म लव एंड वार में भी दिखाई देंगी.
तृप्ति डिमरी
पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं तृप्ति डिमरी का जलवा ही अलग है. साल 2023 में एनिमल फिल्म के बाद से तो उनकी डिमांड और भी बढ़ी हुई है. उनकी कुछ फिल्में ऐसी भी रही हैं जो बहुत अच्छा नहीं कर सकी हैं.
इसके बाद भी तृप्ति डिमरी के पास अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं. जहां एक तरफ वे ओ रोमियो फिल्म में नजर आएंगी जिससे उनकी पहली झलक वायरल है और पसंद भी की जा रही है. वहीं इसके अलावा वे मां बहन फिल्म का भी हिस्सा हैं.

No Previous Comments found.