628 पन्ने की यह किताब क्यों नहीं होती पढ़ने पर कभी खत्म , जाने

किताब के नाम सुनते ही बहुत तेजी से नींद आने लगती हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं , जो किताबो के शौकिन होते हैं । आज के दौर में लोग किताबों का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं। जिसकी वजह सोशल मीडिया साइट्स हैं । आज के समय में लोग घंटों अपना कीमती समय मोबाइल फोन में जाया कर देते हैं। वही इस बीच कैलिफोर्निया से एक चौकाने वाली खबर सामने आया हैं। जिसे जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे । बता दे की, यह मामला किताब से जुड़ा हुआ हैं। जिसमे लोगों द्वारा एक समूह बनाया गया हैं , जिसमे सभी लोग 28 सालों से एक किताब को ही पढ़ रहे हैं । बता दे की , फिर भी वह किताब अभी पर भी खत्म नहीं हुई हैं । जिसमे सबसे मजेदार बात यह हैं कि , उस किताब में सिर्फ 628 पन्ने ही हैं । लेकिन फिर भी लोग उस किताब को पढ़ कर खत्म नहीं कर पा रहे हैं।
क्या हैं किताब का नाम
जिस किताब को लोग 28 सालों से पढ़ रहे हैं । बता दे की , यह किताब एक नावेल हैं , जिसका नाम Finnegans Wake हैं। यह किताब जेम्स जॉयस के द्वारा लिखी गई हैं। जिसमें कुल 628 पन्ने हैं लेकिन अगर इस नावेल को पढने बैठेंगे तो यह कभी खत्म नहीं होती हैं ।
क्यों नहीं लोगो से पढ़ कर खत्म हो रही यह किताब ?
आप भी सोच रहे होंगे की ऐसी कौन सी किताब हैं , जिसे पढ़ कर खत्म नहीं किया जा सकता हैं। लेकिन एक ऐसी नोवेल हैं , जिससे लोग 28 साल से पढ़ तो रहे है , पर वो ख़त्म होने का नाम ही नही ले रही। आइये आपको बताते हैं , इस किताब के बारे में । आपको बता दे की , इस नोवेल के राइटर जेम्स ने एक बार कहा था कि, वह अपने किताब पढ़ने वालो से जो मांग करते हैं , वो ये हैं कि, वह अपना पूरा जीवन उनकी रचानाओं को पढ़ने में लगा दे । उसके बाद उन्होंने ये कठिन 'फिन्नेगन' नॉवेल को लिख दिया। जिसके बाद किताबों के शौकीनों ने उनकी कही इस बात को गंभीरता से ले लिया था।
Finnegans Wake कितनी भाषाओं लिखी गई
रिपोर्ट के मुताबिक , बुक क्लब के सदस्यों ने फिन्नेगन वेक नॉवेल के एक-एक पेज को समझने और इसमें लिखें रहस्यों को समझने और जानने में 28 साल लगा दिए हैं । बता दे की , फिन्नेगन वेक नोवेल बहुत कठिन शब्दों में लिखी गई हैं , जिसे कोई भी व्यक्ति अगर इस किताब को पहली बार पढ़ेगा तो उसका किताब में लिखी बात समझ पाना बहुत मुश्किल हैं । इस नॉवेल में लिखा हर एक शब्द बहुत कठिन हैं, जिसको समझने में घंटे और कभी कभी तो लोगो को दिन भी लग जाते हैं।वही बता दे की , इस नॉवेल को करीब 80 भाषाओं में प्रकाशित किया गया हैं।
No Previous Comments found.