628 पेज की Book को 28 साल से पढ़ रहे लोग, फिर भी नहीं हो रही खत्म

इस तेज़ी से भाग रही दुनिया में अब किसी के पास अपनी लाइफ स्टाइल को सही ढंग से फॉलो करने तक का वक़्त नहीं रह गया है. कुछ लोग तो काम के पीछे इतना भागते रहते हैं की सही ढंग से सोना और खाना तक नसीब नहीं होता. वही कुछ लोग ऐसे भी है जो अपने काम के साथ साथ अपनी आदतों को भी लेकर चल रहे हैं. दुनिया में बहुत से लोग हैं सबकी अपनी अपनी आदत होती वही कुछ लोगो की आदत होती है किताबें पढ़ कर सोना...किताबों शौखीं हर तरह की किताबों को पढना पसंद करते हैं. उन्हें किसी भी किताब को पढने के लिए 2 से 3 दिन ही लगते हैं, हालाँकि कुछ लोगो को ज्यादा समय भी लग जाता है उसके लिए डिपेंड करता है की वो किताब कितनी इंट्रेस्टिंग है...लेकिन एक ऐसी किताब के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे एक ग्रुप तकरीबन 28 साल से पढ़ रहा है. लेकिन अभी तक कोई इस किताब को खत्म नहीं कर पाया. आइये जानते हैं विस्तार से....


दरअसल, जेम्स जॉयस नाम के एक लेखक द्वारा लिखी गई ये किताब जिसे लोगों का एक ग्रुप 28 साल से लगातार पढ़ रहा है. लेकिन अभी तक कोई इस किताब को खत्म नहीं कर पाया. ऐसा नहीं है कि इस किताब में अनगिनत पन्ने हैं. लेकिन ये किताब 80 भाषाओं में लिखी गई है. जिसे कहां जाता है कि यह किताब दुनिया की सबसे कठिन किताब है. इसको पढ़ पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. वही कुल 628 पन्ने की लिखी इस किताब का नाम Finnegans Wake है. इसे दुनिया की सबसे कठिन किताब कहा गया है. जेम्स जॉयस ने एक बार कहा था कि वह अपने पाठकों से जो मांग करते हैं, वो ये है कि उन्हें ‘अपना पूरा जीवन मेरी रचनाओं को पढ़ने में समर्पित करना चाहिए’ और कुछ लोगों ने उनकी इस बात को एकदम सीरियसली ही ले लिया. बुक क्लब के सदस्यों ने अपने जीवन के पिछले 28 साल ‘फिन्नेगन वेक’ को पेज दर पेज समझने और इसके कई रहस्यों को जानने की कोशिश में बिताए हैं. कहा जाता है कि ये किताब इतनी कठिन है कि कोई भी व्यक्ति ये नहीं कह सकता कि उसने इसे पूरा पढ़ लिया और अच्छे से समझ लिया.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.