79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, CM योगी ने किया झंडारोहण

उत्तर प्रदेश में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया। राजधानी लखनऊ स्थित विधानभवन के सामने आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख करते हुए भारतीय सेना के शौर्य की सराहना की। उन्होंने कहा, "हम उन वीर जवानों को सैल्यूट करते हैं, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया।"

"स्वतंत्रता स्वच्छंदता नहीं, जिम्मेदारी है"

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवसर हमें यह स्मरण कराता है कि स्वतंत्रता केवल स्वच्छंदता नहीं, बल्कि कर्तव्यों का भी नाम है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपने उत्तरदायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की अपील की और कहा कि अगर हर व्यक्ति अपना कर्तव्य निभाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का "विकसित भारत" का सपना शीघ्र साकार होगा।

इससे पहले सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर भी झंडा फहराया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।

प्रदेश में सुरक्षा और विकास का नया मॉडल

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 2017 से पहले की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय उत्तर प्रदेश में अराजकता, गुंडागर्दी और दंगों का बोलबाला था। उन्होंने कहा, "उस समय ना बेटियां सुरक्षित थीं और ना ही व्यापारी। कई इलाकों में सूरज ढलने के बाद कर्फ्यू जैसा माहौल हो जाता था। लेकिन आज यूपी दंगा-मुक्त है और सुरक्षा का नया मॉडल बन चुका है।"

स्थानीय उत्पादों को दें प्राथमिकता

सीएम योगी ने स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि उपहार के रूप में स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने स्वदेशी का एक सशक्त मॉडल प्रस्तुत किया है।

रोजगार और विकास के आंकड़े

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में 8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। साथ ही 1 करोड़ 62 लाख से अधिक युवाओं को एमएसएमई सेक्टर के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि आज यूपी की प्रति व्यक्ति आय ₹1,20,000 तक पहुंच चुकी है और राज्य की ग्रोथ रेट राष्ट्रीय औसत से बेहतर दिशा में अग्रसर है।

हर वर्ग के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान, मजदूर, महिला, व्यापारी और युवाओं सहित समाज के हर वर्ग के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, "अगर कोई एक कदम चलने को तैयार है, तो सरकार उसके साथ 10 कदम चलकर सहयोग कर रही है।"

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल सहित कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.