श्री सखी हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान जी जन्मोत्सव का कार्यक्रम किए आयोजित

झांसी। श्री सखी हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान जी जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया मंदिर के महंत श्री श्री नागामोहन दास जी महाराज जी ने बताया कि यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर की रात्रि 10:00 बजे से शुरू हुआ जिससे मैं सबसे पहले श्री हनुमान जी महाराज का स्नान इसके पश्चात श्रृंगार हुआ 31 अक्टूबर की सुबह 5:00 बजे मंगला आरती की गई इसके पश्चात आए हुए दर्शनार्थियों ने दर्शन किया दर्शनों के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया महंत जी ने बताया कि श्री हनुमान जी महाराज का जन्म कार्तिक मास की अमावस्या के दिन हुआ था वह अपने वाल कल से ही विद्याबान गुणवान वह अपने स्वामी भक्त थे वह बोल कल से ही भगवान राम की आराधना करते रहे उन्होंने अपने स्वामी की प्रति निष्ठा और समर्पण अपने मन में हमेशा रखा और उन्होंने अपने माता-पिता जन्म देने वालों की बात श्री राम और सीता जी को अपना माता-पिता मानकर पूरा जीवन उनकी सेवा में लगा दिया हनुमान हनुमान जी महाराज का यह सखी रूप पूरे भारत में एकमा त्र स्थान है जब भगवान राम जनकपुरी विश्वामित्र जी के साथ राजा जनक के यहां हो रहे धनुष यज्ञ में सम्मिलित हुए थे उसे समय राम सीता जी के दर्शन के लिए बहुत श्री हनुमान जी महाराज ने अपना सखी रूप बनाया था वही परंपरा के रूप में इस मंदिर में आस्था है इस मंदिर में पूरे बुंदेलखंड से लेकर विदेश तक की दर्शनार्थ दर्शन करने दीपावली के दिन आते हैं और देश की सबसे बड़ी दीपावली सखी हनुमान मंदिर पर मनाई जाती है यहां पर लोग अपने वाहन व परिवार सहित दर्शन करने के लिए आते हैं हां इसीलिए मंदिर मैं आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाता है और आए हुए लोगों को वह निर्मल गरीब परिवार के बच्चों को मिठाई पटाखे आदि उन्हें दिए जाते हैं और जिससे यह संदेश दिया जाता है कि दीपावली की त्यौहार के दिन कोई भी परिवार इस अवसर से चूक ना सके यही दीपावली का मुख्य उद्देश्य है इस मौके पर मुख्य रूप से मंदिर के मुख्य पुजारी श्री रमन दास जी महाराज, भूपेंद्र तिवारी, शुगर सिंह यादव, शिवकांत चौबे, सन्यासी जी महाराज ,ऋतिक दास, डॉ मधु पाल सिंह, नरेंद्र कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे ।
No Previous Comments found.