विवाह पंचमी पर शान बान के साथ निकली प्रभु श्रीराम की बारात

झांसी: विवाह पंचमी के अवसर पर सहस्त्रबाहु मंदिर से निकली राम बारात का सुभासगंज में वार्ड नंबर 45 के पार्षद अर्चना पंकज राय ने अपने तमाम साथियों के साथ भव्य स्वागत किया। विवाह पंचमी के उपलक्ष में शंकर सिंह का बगीचा स्थित सहस्त्रबाहु मंदिर से राम बारात निकाली गई जिसमें राम भगवान के मनमोहक स्वरूप साथ में सीता लक्ष्मण जी भी मौजूद थे । बारात में महिलाएं कलश लेकर सर पर चल रही थी यह यात्रा बड़ा बाजार, गांधी रोड होते हुए सुभासगंज पहुंची तो वहां पर वार्ड नंबर 45 के पार्षद अर्चना पंकज राय ने यात्रा में चल रहे लोगों पर पुष्प वर्षा की साथ ही प्रसाद वितरण भी कराया जिसके बाद पंकज राय ने राम भगवान का तिलक कर उन्हें माला पहनाया और यात्रा में चल रहे लोगों को पानी भी पिलवाया। इस दौरान कमल वर्मा, दीन दयाल प्रजापति ,विनोद शिवहरे ,अन्नू गुप्ता ,राजीव, दीपू राय, अरुण राय,निहाल, नाहर आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.