लहचूरा में ससुर की हुई चोरी दमाद और मित्र निकले चोर, पुलिस ने मामला दर्ज कर भेजा जेल

झांसी। आपको बता दे बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर के निर्देशन में थाना लहचूरा पंकज कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुलभूषण सिंह ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र ग्राम घाट लहचूरा ड्रम के पास से दो नफर अभियुक्तगण विष्णु पुत्र सुरेश यादव उम्र करीब 25 वर्ष और बृजेंद्र रैकवार पुत्र नाथूराम उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गुड़ा थाना चरखारी जिला महोबा के कब्जे से मुकदमा संख्या 12/2025 धारा 331/4, 305A, 317 दो बीएनएस के तहत की कार्रवाई की गई। दोनों के पास से चोरी किया गया माल जेवरात सफेद धातु चांदी जैसी दो जोड़ी पायल व कटी हुई पायल के कुंदे, नगद 1900 रुपए और अभियुक्त ब्रजेन्द्र के पास से एक हाफ पेटी, 3 चूड़ी सफेद धातु, 5 हाय ताबीज छोटे बड़े एवं नगद 3100 रुपये पुलिस ने बरामद कर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक कुलभूषण सिंह, लाल सिंह यादव, हेड कांस्टेबल सत्यपाल सिंह, अमित चाहर, अनुराग शुक्ला आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट- संतोष श्रीवास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.