मऊरानीपुर गरौठा चौराहे पर अतिक्रमण हटवाने की शिकायत ग्राम प्रधान ने की एसडीएम से

झांसी। एशिया की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर अतिक्रमण की चपेट में, जगह जगह अतिक्रमण होने से अवागमन होता है बाधित, नगरीय प्रशासन के अतिक्रमण हटाने के दावे हो रहे खोखले साबित , अतिक्रमण करवाने वाले वसूल रहे हफ्ता, ग्राम प्रधान चंद्रभान रायकवार ने हफ्ता वसूली करने वालों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए अतिक्रमण हटवाने की मांग की है तहसील प्रशासन एवम नगरीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की जाती है लेकिन अतिक्रमण करवाने वालों के हौसले बुलंद है उनको प्रशासन का बिल्कुल भी भय नजर नहीं आता है अतिक्रमण की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई किस प्रकार से गरोठा चौराहा से छतरपुर रोड हो यह गरोठा रोड दोनों तरफ अतिक्रमण नजर आ रहा है अब देखना होगा कि मीडिया रिपोर्ट के बाद अतिक्रमण हटवाने के नाम पर क्या कार्यवाही की जाती है बाइट -चंद्रभान रायकवार ग्राम प्रधान ढ़िमलोनी झांसी रिपोर्ट- संतोष श्रीवास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.