सफेद हांथी साबित हो रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ा

झांसी।
विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से तहसील गरौठा के ग्राम गुढ़ा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पूर्व के कई महीनों से डाक्टर व स्टाफ की तैनाती न होने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है इससे ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों में विभागीय अधिकारियों के प्रति घोर रोष व्याप्त है। करीब डेढ़ दशक पूर्व लाखों की लागत से बनकर तैयार हुये इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ग्राम के अलावा आसपास के गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई थी कि अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा किन्तु एक दो वर्ष बीतने के बाद अस्पताल में कोई भी स्टाफ न रहने से लोगों की खुशी आक्रोश में तब्दील होने लगी है। मुख्य भवन के अलावा अस्पताल परिसर में स्टाफ हेतु अलग लगभग आधा दर्जन आवास बनाए गए किन्तु निर्माण से लेकर अब तक उपयोग न होने से जर्जर हालत में पहुंच गए हैं। पेयजल आपूर्ति हेतु बोरिंग व बड़ी टंकी स्थापित की गई किन्तु उपयोग आज तक नहीं हुआ। ग्राम प्रधान चन्द्रभानसिंह परमार व ग्राम वासियों द्वारा डाक्टर व स्टाफ की स्थाई नियुक्ति को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया किन्तु आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। वर्तमान में वार्ड ब्वाय व एल टी ही कभी कभार आते हैं। ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के लिए 25 किमी गरौठा या 30 किमी मऊरानीपुर तक भटकना पड़ता है। ग्राम वासियों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अस्पताल में शीघ्र स्टाफ की तैनाती कराये जाने की मांग की है।
रिपोर्ट- संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.