बाइक सवार 2 छात्रों को तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर

झांसी- मऊरानीपुर। कोतवाली मऊरानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत मऊरानीपुर छतरपुर बाई पास सड़क पर शमशान घाट के पास आज दोपहर विद्यालय से पेपर देकर लौट रहे बाइक सवार छात्रों को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। तथा तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर विद्युत के खंभा से टकराते हुए पेड़ से जा टिकी। और विद्युत का खम्भा टूट गया। मऊरानीपुर छतरपुर बाईपास मार्ग पर स्थित एक विद्यालय से पेपर देकर लौट रहे बाइक सवार छात्र मानवेन्द्र पुत्र लक्ष्मीप्रसाद निवासी झाँकरी उम्र 17 वर्ष, आदर्श पुत्र बृजेन्द्र कुमार निवासी रेवन उम्र 17 वर्ष को मऊरानीपुर की ओर से आ रही कार यू पी 93 एम 0277 जेन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना की राहगीरों की मदद से कोतवाली पुलिस सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी शिव कुमार सिंह ने घायल अवस्था में पड़े छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में भर्ती कराया। जहाँ पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एक गंभीर घायल छात्र को झांसी रिफर कर दिया।तथा दो छात्रों को मामूली चोटे आई जिनका उपचार किया गया। दुर्घटना की सूचना परिजनों को मिलने पर वह स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचे। और अपने बच्चो की देखभाल करके घर ले गए। रिपोर्टर- संतोष श्रीवास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.