ग्राम बुढ़ावली में किराना की दुकान से बिक रही अवैध शराब, विडियो वायरल

झाँसी। जनपद में अवैध शराब के धंधे पर नकेल कसने के तमाम दावों के बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। ताजा मामला मोठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुढावली से सामने आया है, जहाँ एक किराना दुकान से खुलेआम देशी शराब की बिक्री हो रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक व्यक्ति अपनी किराना दुकान से बिना किसी लाइसेंस के देशी क्वार्टर बेच रहा है। गांव में चल रहे इस अवैध कारोबार की सूचना पहले भी सामने आ चुकी है, लेकिन विभाग की लापरवाही और मिलीभगत के चलते न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई, न ही इस धंधे पर रोक लगाई जा सकी। पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो गौरतलब है कि करीब एक माह पूर्व भी इसी गाँव से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था। लेकिन विभागीय 'मेहरबानी' के चलते वह मामला भी ठंडे बस्ते में चला गया। न तो किसी पर कार्रवाई हुई और न ही शराब बिक्री पर कोई अंकुश लग सका। क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी? इस पूरे मामले पर आबकारी अधिकारी अशोक राम ने कहा कि, “वायरल वीडियो के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।” स्थानीय लोगों में रोष... गाँव में खुलेआम बिक रही शराब से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि युवाओं को नशे की गर्त में धकेला जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ बयानबाज़ी तक सीमित हैं। रिपोर्ट- संतोष श्रीवास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.