डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर मिष्ठान वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

झांसी -: अंबेडकर चौराहा, झांसी पर दिनांक 14 अप्रैल 2025 को एससी/एसटी बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन, जनपद इकाई झांसी के तत्वावधान में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर भव्य मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार वर्मा ने की, जिसमें सैकड़ों शिक्षकों व गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिव सागर द्वारा डॉ. अंबेडकर एवं भगवान बुद्ध के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बबीना ब्राह्मणरायण श्रीवास्तव, हेतराम (फिरोजाबाद), नितिन चौरसिया, सुनील पांडे, कुलदीप यादव, संजीव तिवारी, मनोज सोनी, अभिषेक खरे, प्रदीप चौरसिया, अरुण साहू सहित अन्य अधिकारियों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिव सागर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश विद्रोही, प्रदेश महासचिव छोटेलाल गाडगे, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, प्रदेश महिला महासचिव उषा गौतम उपस्थित रही। कार्यक्रम में जिला मंत्री दीपचंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा बहन, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष वीणा वर्मा, सूर्यकांत, शैलेन्द्र गौतम, रविकांत वर्मा, विनोद आर्य, प्रवीन वर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रदीप जैन आदित्य, कोरी विकास मंच अध्यक्ष आर.एन. वर्मा, नंदलाल कोरी, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल वेदराज, हेमंत गौतम, शशिकांत सहाय, अमित वर्मा, अजय गौतम, आशुतोष ज्वालिया, राकेश गौतम, दयाराम वर्मा, पंकज रायकवार, छवि वर्मा, दीपा कैलाशिया, पूजा चौधरी, नीतू सिंह चौधरी, संतोष गौतम, मनीष कुमार वर्मा, पंकज वर्मा, जय वर्मा, उत्तम जी सहित जिले भर के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक निरंतर चला, जिसमें बाबा साहब के विचारों एवं उनके योगदान को स्मरण करते हुए समाज को शिक्षित, संगठित और संघर्षशील रहने का संदेश दिया गया।
धीरेंद्र सोनी संवाददाता
No Previous Comments found.