ब्राह्मण समाज की एक आवश्यक बैठक प्रसिद्व संकटमोचन मंदिर परिसर स्थित माहर्षि परशुराम सभागार में हुई आयोजित ka

झांसी।
ब्राह्मण समाज मऊरानीपुर की एक आवश्यक बैठक प्रसिद्व संकटमोचन मंदिर परिसर स्थित माहर्षि परशुराम सभागार में आयोजित की गयी । जिसमें आगामी 30 अप्रैल को महर्षि भगवान परशुराम की जयंती को भव्य बनाने के पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी । बैठक में परशुराम जयंती पर आयोजित की जाने वाली शोभायात्रा को आकर्षक बनाने के लिए उपस्थित तमाम लोगों ने अपने सुझाव रखे । साथ ही अलग अलग वार्डो की लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी । बैठक में बताया गया कि शोभायात्रा की शुरुआत पुरानीमऊ स्थित बडींमाता मंदिर से शुरू होगी । जो बजरिया , बड़ा बाजार, नगर पालिका चौराहा , डाकखाना चौराहा , बिलैया चौराहा , टीकमगढ़ बस स्टैंड , दुबे का चौक से होते हुए मोहल्ला कुरैचा नाका स्थित धनुषधारी मंदिर परिसर पर सम्पन्न होगी। बैठक में ब्राह्मण समाज के तमाम लोगों ने अपने अपने विचार रखते हुए ब्राह्मण समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने तथा समाज के सर्वांगीण समाज के विकास करने पर जोर दिया । बैठक में अरविंद अडजरिया , लाल जी तिवारी , सुभाष चौबे , आशु भारद्वाज ,के पी तिवारी , मनोज मिश्रा, संजय पुरोहित, पंडित राम मनोहर जी तिवारी, लखनलाल तिवारी, अजय नायक , विजय ज्योतिष, मयंक शर्मा, प्रदीप शरण गौतम, राजेंद्र रावत, सूरज प्रसाद, भरत तिवारी, मोनू रिछारिया, शिवा व्यास, अमन चौबे, शिवम नगाइच, , मनीष खेबरिया, जीत नायक , सोनू मिश्रा, राजीव दीक्षित, रानू पटसारिया, सहित सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.