श्री पारसनाथ के दरबार में विराजमान कराई गई अखंड ज्योति

झांसी: दिगंबर जैन महा समिति झांसी संभाग की महिलाओं के द्वारा श्री 1008 अतिशय क्षेत्र करगुवा जी भंवरे में स्थित श्री पारसनाथ के दरबार में अखंड ज्योति सांगानेर से पधारे भैया के द्वारा शुद्धी करके मंत्र उच्चारण के उपरांत विराजमान कराई श्रीजी की शांति धारा की बोली महा समिति महिलाओं द्वारा ली गई।
जिसमें दिगंबर जैन महा समिति महिला संभाग की राष्ट्रीय चेयरपर्सन शशि जैन, परम संरक्षक अलका जैन, डॉक्टर पी के जैन,अध्यक्ष रीता जैन, महामंत्री प्रीति शिरोमणि जैन, कोषाध्यक्ष दीपा जैन, संध्या वर्धमान, जूली जैन, शैली जैन, उषा जैन, आशा जैन ,दीपा जैन, कविता जैन,सरका जैन ,सरिता जैन, रचना जैन ,सुनीता जैन, साधना जैन ,अंजू जैन, मनीष जैन ,मेघा जैन, अनीता जैन, साधना जैन एवं महासमिति की समस्त महिलाओं का सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन दिगंबर जैन महासमिति पुरुष के संभागीय अध्यक्ष शिरोमणि जैन एडवोकेट ने किया सभी का आभार अनिल जैन बिडी वालों ने व्यक्त किया।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.