पहलगाम में शहीदों की दिवंगत आत्माओं के लिए की प्रार्थना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना

झांसी l मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल में नाज़नीन खान की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में पहलगाम में आतंकी घटना पर मोमबत्ती जलाकर एवं 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों की दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की गई l
शोक व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की हत्या इंसानियत पर कलंक है इस आतंकी घटना की जितनी निंदा की जाए कम है l इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सहित पूर्व सभासद अब्दुल जाबिर, शाकिर सर,अशरफ अली, नदीम अली हाशमी, फिरोज खान, राशिद मंसूरी, अब्दुल खलील, मास्टर अलीम, राजेश चौरसिया, लोकेश भट्ट, मिर्जा नफीस, शरद गौरहार, मनोज लोधी, आरिफ खान, चंद्रशेखर आदि ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित कीl संचालन एवं आभार मोहम्मद फारूक एडवोकेट ने व्यक्त किया l
No Previous Comments found.