पीसीपीएनडीटी एक्ट से सम्बन्धित जिला स्तरीय समिति की बैठक सीएमओ कार्यालय में सम्पन्न

झांसी: आज पीसीपीएनडीटी एक्ट से सम्बन्धित जनपद स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी झाँसी के सभा कक्ष में किया गया। बैठक में नवीन अल्ट्रासाउण्ड खोले जाने हेतु 01 पत्रावली, 06 पत्रावली अल्ट्रासाउण्ड मशीनों के इन्स्टॉल/बेचने हेतु प्रस्तुत तथा 01 पत्रावली अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पर चिकित्सक को लगाने हेतु प्रस्तुत की गयी। सम्बन्धित पत्रावलियों का माननीय सदस्यों द्वारा गहनता से अवलोकन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी प्रबंधक अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर अपने सेन्टरों में पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों का पूर्ण रूप से अनुपालन कराना सुनिचित करें एक्ट के नियमों का उलंघन करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इसके उपरान्त डा० अंशुमान तिवारी नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी द्वारा सभी सदस्यों को धन्यवाद देकर बैठक का समापन किया गया।
बैठक में डॉ सुधाकर पाण्डेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ संदीप चौधरी जिला महिला चिकित्सालय, अजय कुमार जे०डी० अभियोजन, डा० नीति शास्त्री वरिष्ठ समाज सेविका, श्रीमती शुभ्रा कनकने पूर्व अध्यक्ष इनरव्हील क्लव वीरांगना, ब्रजकिशोर उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.