गोमती तट पर मनेगी देव दीपावली, सात मंचों से होगी आदि माँ गोमती आरती
गोमती तट पर मनेगी देव दीपावली, सात मंचों से होगी आदि माँ गोमती आरती
हमारा देश संस्कृति और सभ्यता का देश है यहाँ हम महज देवी देवताओं को ही नहीं बल्कि प्रकति को भी पूजते आएं है चाहे वो पेड़ पौधे हों या फिर नदियां हमारी परंपरा ही तो है जो हम नदियों को माँ कहकर पुकारते हैं और उनकी आरती भी करते हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विगत 11 बर्षों से आदि गंगा माँ गोमती की आरती का सिलसिला लगातार जारी है।
आपको बताते चलें कि सनातन महासभा माह की प्रत्येक पूर्णिमा को आदि माँ गोमती की आरती करती है। और हर माह की तरह इस माह भी आयोजित होने वाली 131वीं आदि गंगा मां गोमती महाआरती व सनातन समागम इस बार देव दीपावली के अवसर पर कार्तिक पूर्णिमा 15 नवम्बर को होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष डॉ0 प्रवीण ने बताया कि इस बार देव दीवाली के अवसर पर 1100 दीपो के साथ झूलेलाल वाटिका के गोमती तट को सजाया जाएगा क्योंकि इस बार आरती भी कुछ विशेष है। इस बार ये आरती देव दीपावली को की जा रही है और इस बार हरिद्वार की माँ गंगा की आरती की ही तरह सात मंचों से आदि माँ गोमती की आरती की जायगी। ये सनातन समागम व मां गोमती महाआरती कार्यक्रम झूलेलाल वाटिका गोमती तट पर शाम 5 :00 बजे से आरम्भ होगा। इस दौरान गोमती में दीपदान करके नशा मुक्त प्रदेश अभियान का संकल्प लिया जाएगा।
कार्यक्रम के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सनातन महासभा के महासचिव देवेंद्र शुक्ल ने बताया कि इस अवसर पर गुरुनानक देव की जयंती से कार्यक्रम का आरंभ होगा और अमित दीक्षित 'रामजी' द्वारा निर्देशित अयोध्या चले श्रीराम रघुराई का भव्य मंचन सांय 5 बजे से होगा और आरती के बाद सनातन शिरोमणि सम्मान आयोजित होगा। जिसमे विशिष्ट अतिथियों को सनातन शिरोमणि सम्मान से नवाजा जायगा। मंच संचालन प्रवक्ता विकास मिश्र करेंगे। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ नीरज बोरा, विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव, कैंटोनमेंट बोर्ड उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा आदि होंगे।
No Previous Comments found.