आम आदमी पार्टी की रोज़गार दो -सामाजिक न्याय दो पदयात्रा की हुई शुरुआत

आम आदमी पार्टी की रोज़गार दो -सामाजिक न्याय दो पदयात्रा की हुई शुरुआत 


आम आदमी पार्टी हमेशा से जन मुद्दों को उठाने वाली राजनीतिक पार्टी मानी जाती है शायद यही कारण रहा कि नवंबर 2012 में शुरू होने वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में तीन बार सरकार बनायी जो अपने आप में एक चमत्कार से कम नहीं था। भले ही इस बार दिल्ली में परचम नहीं लहरा पायी पर पंजाब में सरकार बनाकर आम आदमी पार्टी देश की राष्ट्रीय पार्टियों की लिस्ट में शुमार हो गयी। और इसलिए आम आदमी पार्टी हमेशा से जनता से जुड़े मुद्दों के लिए संघर्ष करती रहती है चाहे जगह दिल्ली हो या पंजाब  यूपी हो या गुजरात हर जगह जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदर्शन या हल्लाबोल

इसी कड़ी में रोजगार और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर आम आदमी पार्टी द्वारा रोज़गार दो -सामाजिक न्याय दो पदयात्रा की शुरुआत कर दी गयी गयी। आपको बताते चलें कि प्रभु राम नगरी अयोध्या के सरयू तट से संगम नगरी प्रयागराज में गंगा तट पर ख़त्म होने वाली इस रोज़गार दो-सामाजिक न्याय दो पदयात्रा की शुरुआत बुधवार को आम आदमी पार्टी के उत्तरप्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने की। इस  पदयात्रा की शुरुआत प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में नया घाट स्थित सरयू तट पर माता सरयू की आरती से हुई, जहां संजय सिंह ने मां सरयू का आशीर्वाद लिया और साथ ही प्रख्यात समाजवादी चिंतक और अपने राजनीतिक गुरु रघु ठाकुर का आशीर्वाद लेते हुए प्रभु श्री राम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर रोजगार और सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को लड़ने का संकल्प लिया। आरती के बाद आप सांसद संजय सिंह ने पैदल चलकर केसरवानी लॉन के सामने स्थित पुराना शीशमन गार्डन, बड़ी देवकाली तिराहा पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया .

 

Ayodhya: AAP Launches 'Rozgar Do - Samajik Nyay Do' Padyatra #Gallery -  Social News XYZ

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के उत्तरप्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पेपर लीक और युवाओं के शोषण का केंद्र बन गया है। सरकार भर्तियां नहीं निकाल रही है नौजवान रोजगार मांगता है तो सरकार पुलिस से पिटवाती है जेल की सलाखों में डालती है, बेरोजगारी चरम पर है नौजवान परेशान और हताश है ।
वहीं दूसरी तरफ इस सरकार में दलितों पिछड़ों शोषितों और वंचितों पर अन्याय अत्याचार बेतहाशा बढ़ा है । लखनऊ में पासी समाज के एक बुजुर्ग को पेशाब चटवाई गई, रायबरेली में एक दलित युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई और इटावा में पिछड़ा समाज के कथावाचक का सर मुड़वाया गया ऐसी तमाम घटनाएं उत्तर प्रदेश में आए दिन हो रही है और सरकार मौन रहीं। अग्निवीर योजना से लेकर सरकारी संपत्तियों की बिक्री तक—हर नीति ने युवाओं और देश का नुकसान किया है। संजय सिंह ने घोषणा की कि यह पदयात्रा शुरुआत भर है, प्रदेश के अलग-अलग जोनों में आठ पदयात्राएं आयोजित होंगी ताकि जनता की आवाज़ और बुलंद हो—‘रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो’ के संकल्प के साथ।

अग्निवीर योजना से लेकर सरकारी संपत्तियों की बिक्री तक—हर नीति ने युवाओं और देश का नुकसान किया है। आम आदमी पार्टी के उत्तरप्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने घोषणा की कि यह पदयात्रा शुरुआत भर है, प्रदेश के अलग-अलग जोनों में आठ पदयात्राएं आयोजित होंगी ताकि जनता की आवाज़ और बुलंद हो—‘रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो’ के संकल्प के साथ।

बताते चलें कि 13 दिन तक चलने वाली और लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह पदयात्रा अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी होते हुए प्रयागराज को जाएगी। सरयू से संगम की इस पदयात्रा में संजय सिंह के साथ प्रख्यात समाजवादी चिंतक और उनके राजनीतिक गुरु रघु ठाकुर जी भी मौजूद रहे। सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनके राजनीतिक गुरु आदरणीय रघु ठाकुर जैसे समाजवादी चिंतकों से मिली प्रेरणा उन्हें जनसेवा की राह पर आगे बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि ‘रामराज्य’ का अर्थ सबके साथ समान न्याय है, जबकि आज मोदी-योगी की सरकार में दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने रामचरितमानस की चौपाईयों का हवाला देते हुए कहा कि सच्चा हिंदू धर्म विश्व कल्याण और सद्भावना सिखाता है, न कि द्वेष और भेदभाव। संजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि यह देश बाबा के नारे से नहीं, बाबा साहब के संविधान से चलेगा, और धर्मनिरपेक्ष भारत की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
इस मौके पर प्रख्यात समाजवादी चिंतक और संजय सिंह के राजनीतिक गुरु रघु ठाकुर जी ने भी सभा को संबोधित किया और श्री राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।


इस पदयात्रा के दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश सह प्रभारी अनिल झा, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह,  निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल अयोध्या प्रांत के प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल बौद्ध प्रांत के अध्यक्ष इमरान लतीफ पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव रोहिलखंड प्रांत  अध्यक्ष हैदर अली काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी, आशुतोष सेंगर, प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी, मुख्य प्रवक्ता  वंशराज दुबे, नीलम यादव मीनाक्षी श्रीवास्तव, सर्वेश मिश्रा, महेंद्र सिंह, बी एन खरे छवि यादव,जनक प्रसाद,अंकित परिहार अंजनी मिश्रा,  इरम रिजवी तुषार श्रीवास्तव अभिषेक , प्रीतेश चौधरी, अंकुश चौधरी, नूर सिद्दीकी, अतुल सिंह,ज्ञान कुशवाहा,  सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.