संसद में घुसपैठ के मामले पकड़े गये आरोपियों ने किया चौकाने वाला खुलासा, बीजेपी के सांसद से हो सकती है पूछताछ

संसद भवन में हुए हमले की दिल्ली पुलिस जुटी हुए है ,और आए दिन पुलिस के हाथ हैरान करने वाले खुलासे हाथ लग रहें हैं. वहीं पकडे़ गए आरोपियों ने किया चौकाने वाला खुलासा किया है ,जिसके बारे में जानकर दिल्ली पुलिस भी हैरान रह गई है.

 

स्मोक अटैक की जगह कुछ और ही करने का था प्लान

पकड़े गए ने आरोपियों पुलिस की पूछताछ में हैरान करने वाला खुलासा किया है, आरोपियों  ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि उन सभी का संसद में धुआं फैलाने की जगह खुद का आग के हवाले करके संसद भवन में आत्मदाह करने की योजना थी ,लेकिन वे इस योजना को अंजाम तक पहुचाने में  सफल नही हो पाए. जिस कारण स्मॉक अटैक करके ही दहशत फैला सके।साथ ही आरोपियों की योजना संसद भवन में पर्ची बाटने की भी थी ,लेकिन ये योजना भी फ्लॉप हो गई. संसद की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने के पीछे आरोपियों का मकशाद चाहे जो भी रहा हो लेकिन संसद की सुरक्षा व्यवस्था को भंगकरना और संसद पर हमला करना ,देश के लोकतंत्र पर हमला करने के जैसा है ।

बीजेपी के सांसद सिम्हा से हो सकती है पूछताछ

संसद के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन लोकसभा की कार्रवाई के दौरान हुए हमले शामिल आरोपी मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा के पास पर आए थे.जिसको लेकर मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा से दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीप पूछताछ कर सकती .जिसके बाद और भी अधिक बड़े खुलासे निकल कर बाहर आ सकते है .

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.