आधार कार्ड असली है या नकली , जान सकते है बस एक Click में....


आज के ज़माने में आधार कार्ड हमारे लिए पहचान का सबसे बड़ा दस्तावेज़ बन गया है। बैंक हो या मोबाइल सिम लेना हो, नौकरी हो या कोई सरकारी काम, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। लेकिन कभी-कभी सुनने में आता है कि नकली आधार कार्ड भी बन रहे हैं, जिससे लोगों को बड़ा नुकसान हो सकता है। तो फिर सवाल ये है कि हम कैसे जानें कि हमारा आधार असली है या नकली? अच्छा ये है कि अब आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं, घर बैठे ही एक क्लिक में यह चेक कर सकते हो, वो भी बिलकुल फ्री!

UIDAI की वेबसाइट से चेक करें असली-नकली आधार

सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है। 

वहां ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Verify Aadhaar Number’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

फिर अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें। 

अब ‘Verify’ बटन दबाओ और देखो कि तुम्हारा आधार नंबर एक्टिव है या नहीं। 

अगर एक्टिव दिखे, तो समझो कि तुम्हारा आधार असली है और बिलकुल सही काम कर रहा है।

MOBILE APP से भी कर सकते हो चेक

UIDAI ने एक ऐप बनाया है जिसका नाम है mAadhaar। ये ऐप बेहद आसान है। इसमें भी दो तरीके हैं जांच करने के—पहला, आधार नंबर डालो और वेरीफाई करो। दूसरा, आधार कार्ड पर जो QR कोड होता है, उसे स्कैन करो। बस, स्कैन करते ही सारे डिटेल्स सामने आ जाएंगे। इससे तुरंत पता चल जाएगा कि आधार कार्ड असली है या नहीं।

ये सब फ्री में और बहुत आसान है

चाहे वेबसाइट हो या ऐप, दोनों जगह ये सर्विस बिलकुल फ्री है। इससे ना सिर्फ तुम्हारी सुरक्षा होती है, बल्कि धोखाधड़ी से भी बचाव होता है। नकली आधार कार्ड के झंझट से बचना है तो ये जांच ज़रूर कर लो।

तो अब इंतजार किस बात का?

बस, आज ही UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप खोलो और अपने आधार कार्ड की असलियत जांचो। इस छोटे से कदम से आप खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हो। क्योंकि असली पहचान ही हमारी सुरक्षा की पहली पायदान है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.