अफीम-गांजा का भी बाप है ये पौधा! बिकता है सबसे महंगा, उगाने वाला बन जाता है करोड़पति!

दुनिया भर में लोग प्राचीन समय से ही खेती करते आ रहे हैं। समय के साथ खेती के तरीके और संसाधन बदल गए हैं। आज के दौर में किसान ऐसी फसलों का चयन करते हैं, जिनसे कम समय और कम मेहनत में अधिक मुनाफा मिल सके। यह बिल्कुल स्वाभाविक है, क्योंकि जब आसान तरीके से ज्यादा आमदनी हो सकती है तो कोई भी कठिन मेहनत क्यों करना चाहेगा।

इसी सोच के चलते कुछ फसलों को कैश क्रॉप कहा जाता है, जिनकी खेती शुरू करते ही किसानों को अच्छी आय मिलने लगती है। हालांकि, कुछ फसलें ऐसी भी हैं जो मुनाफा तो देती हैं, लेकिन कानून की नजर में गलत होने के कारण जेल तक पहुंचा सकती हैं।

भारत में अफीम की खेती सरकार की विशेष अनुमति से ही की जाती है। सरकार को यह पूरी जानकारी होती है कि कहां और कितनी मात्रा में अफीम उगाई जा रही है। इसका कारण यह है कि इस फसल को किसान केवल सरकार को ही बेच सकता है, जिससे औषधियां तैयार की जाती हैं। वहीं, जो लोग चोरी-छिपे अफीम की खेती करते हैं, वे इसका इस्तेमाल नशीले पदार्थों के रूप में करते हैं।

युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए सरकार ऐसी खेती पर सख्त निगरानी रखती है। वैध रूप से उगाई गई अफीम से किसानों को अच्छी कमाई होती है। लेकिन आज हम जिस फसल की चर्चा कर रहे हैं, वह कमाई और खतरनाक प्रभाव के मामले में अफीम और गांजे से भी कहीं ज्यादा मानी जाती है।

भारत में है बैन

वैसे भारत में अफीम की खेती की जाती है लेकिन हम जिस पौधे की बात कर रहे हैं वो तो पूरी तरह से बैन है. हम बात कर रहे हैं ला कोका या कोका प्लांट की. इससे बनता है कोकेन. जी हां, वही ड्रग्स जो पाउडर के रूप में बेचा जाता है. कोका की खेती भारत में पूरी तरह से बैन है. अगर भारत में कोका का जिक्र होता है तो ज्यादातर लोग इसे कोका कोला से जोड़ देते हैं. लेकिन कोका प्लांट असल में कोकेन ड्रग्स का सोर्स है. हालांकि, कोका प्लांट मुख्य तौर पर साउथ अमेरिका में उगाया जाता है. वहां की मिट्टी और मौसम इस प्लांट के ग्रोथ के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है.

बेहद महंगा है ये प्लांट

कोका प्लांट की खेती स्ट्रिक्ट नियमों के तहत की जाती है. ये छोटी झाड़ियों में पैदा होती है. इसके पत्ते गोल आकार के होते हैं. ऐसे में कई बार इसे दूसरे पौधों से रिलेट कर दिया जाता है. जहां इसकी खेती लीगल है, वहां इसे उगाने वाला करोड़पति बन जाता है. लेकिन अगर ये इलीगल है और आप इसे उगाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपके लिए ये जेल का टिकट बन जाता है. इसे दिसंबर से जनवरी के बीच में उगाया जाता है. फसल को सूरज की डायरेक्ट रौशनी से दूर रखा जाता है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.