नीतीश कुमार के बाद ममता भी बीजेपी में शामिल होने जा रहीं हैं?
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासत के गलियारों में हलचले बढ़ती जा रहीं है .हर तरफ उथल पुथल देखें को मिल रहा है .वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है .ममता ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस 300 में से 40 सीट भी जीत पाएगी .कांग्रेस जहां-जहां पहले चुनाव जीत रही थी, अब वहां भी चुनाव हारती जा रही है. अगर कांग्रेस में हिम्मत है तो वो बनारस में भाजपा को हराकर दिखाए. संबोधन के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस पार्टी को इतना अहंकार किस बात का है.हालही में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बंगाल आई थी. लेकिन कांग्रेस ने मुझे बताना तक जरूरी नहीं समझा. हम INDIA गठबंधन में शामिल हैं. लेकिन इसके बावजूद मुझे इसकी जानकारी नहीं दी गई. मुझे प्रशासन से भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में पता चला। साथ ही ममता ने कहा कि कांग्रेस ने डेरेक ओ'ब्रायन (TMC के राज्य सभा सांसद) को फोन करके अनुरोध किया था कि रैली को अनुमति दी जाए. फिर बंगाल क्यों आए?"ममता बनर्जी के इस बयान के बाद सियासत के गलियारों में सुगबुगाहट होनी शुरू हो गई है कि नीतीश कुमार के बाद ममता भी बीजेपी में शामिल होने जा रहीं हैं।
प्रवासी पक्षी की तरह आओ और फोटोशूट करवाओ'
संबोधन के दौरान ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला करते हुए बोली एक नया ट्रेंड बन गया है. प्रवासी पक्षियों की तरह आओ और फोटोशूट करके चले जाओ. कांग्रेस की न्याय यात्रा को "फोटो खिंचवाने के लिए महज तमाशा" बताया साथ ही ममता ने कहा कि इसमें वास्तविक इरादे की कमी है. ममता ने आगे कहा कि मैंने प्रस्ताव दिया कि कांग्रेस 300 सीट पर चुनाव लड़े और बाकी 243 सीटें क्षेत्रीय दलों को दी जाए, लेकिन कांग्रेस ने इनकार कर दिया. अब, कांग्रेस बंगाल के मुस्लिम मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए राज्य में आए हैं. साथ ही सीएम ममता ने कहा, "अगर आपमें हिम्मत है, तो यूपी, बनारस, राजस्थान, मध्य प्रदेश में BJP को हरा कर दिखाएँ. जब मणिपुर जल रहा था, तो आप कहां थे? हमने तो एक टीम भेजी थी."
No Previous Comments found.